Sunday, September 22

अम्बेडकर ज्ञान मंच व एससी-एसटी कर्मचारी संघ द्वारा मनाया गया बाबा साहब अम्बेडकर जयंती!

रक्सौल एसडीओ अमित कुमार व डीसीएलआर मनीष कुमार ने डॉ0 अम्बेडकर को किया याद
************************
रक्सौल।( Vor desk )।बाबा साहेब डॉ-भीमराव अम्बेडकर आधुनिक भारत के शिल्पीकार थे,उनकी जीवनी ही समाज के लिए प्रेरणा है।उन्होंने कहा था शिक्षा एक ऐसी शेरनी मां का दूध है,जो जितना पियेगा,वह उतना ही दहाडेगा।उक्त बातें अम्बेडकर ज्ञान मंच के संस्थापक मुनेश राम ने अम्बेडकर ज्ञान मंच व एससी-एसटी कर्मचारी संघ द्वारा आयोजित संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के 128 वी जयंती समारोह के अवसर पर कही।उन्होंने कहा कि बगैर अपने स्वार्थों की तिलांजलि दिए अभिवंचित समाज का कल्याण नही किया जा सकता।इसके लिए समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों को शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण कड़ी से जोड़ने होंगे। एससी-एसटी कर्मचारी संघ के कार्यकारी अध्यक्ष सकलदेव राम ने कहा कि बाबा साहेब ने समतामूलक भाईचारे पर आधारित समाज की स्थापना के लिए संवैधानिक मूल्यों के प्रति समर्पित होने होंगे।जेएसएस मिथलेश कुमार ने कहा कि बाबा साहेब ने लोगों से अपने अधिकारों के प्रति जागरूकता का आह्वान किया है और लोकतंत्र के महापर्व चुनाव में शत-प्रतिशत अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की जरूरत है।अध्यक्ष मथुरा राम ने भी पाखण्डवादी व्यवस्था का उन्मूलन किये बगैर वैज्ञानिक सोंच को विकसित नही किया जा सकता।रक्सौल स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण से पहले शिक्षिका पूजा कुमारी,मुनेश राम,चन्द्रकिशोर पाल,शिवजी राम,सकलदेव राम ,डॉ0 गौतम कुमार आदि ने संयुक्त रूप से केक काटा।ततपश्चात माल्यार्पण भी किया गया।इसमें शाखा प्रबंधक राजेन्द्र राम,जगन राम,रामप्रवेश राम,मुखिया संजू कुमार,नंदू राम,रविन्द्र कुमार,गौतम कुमार,भाग्य नारायण साह,संजय राम,रामपूजन राम,मंजूषा कुमारी,सविता देवी,ध्रुव रविदास,कृष्णा बैठा,रूदल राम,रवि कुमार,रणजीत कुमार ,रामेश्वर दास,संजीव दास,आदि मौजूद रहे।सबसे पहले अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार,डीसीएलआर मनीष कुमार ने भी बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पार्चन किया।
इधर, रक्सौल के रतनपुर गांव में भी अम्बेडकर ज्ञान मंच के तत्वावधान में अम्बेडकर ट्यूशन सेंटर द्वारा भी संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 128 वी जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई।इस मौके पर विद्यालय के बच्चों ने शानदार प्रस्तुति दी तथा बाबा साहेब के विचारों पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम को मंच के संस्थापक मुनेश राम,अध्यक्ष मथुरा राम,सकलदेव राम,मिथलेश कुमार,पूजा कुमारी,रूदल राम,जगन राम,बिहार टॉपर दिव्यांग रणजीत कुमार,रामप्रवेश राम,रवि सर आदि ने संबोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!