रक्सौल।(vor desk) ।कड़ाके की ठंड के बीच काँग्रेस विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रामबाबू यादव ने स्थानीय प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि सभी चौक चौराहों पर अविलंब अलाव की व्यवस्था कराई जाए।
ज्ञातव्य हो कि लगातार पारा गिरता जा रहा है और सीमावर्ती शहर रक्सौल और इसके आसपास के लोग ठंड की चपेट में आ रहे हैं, जिनसे लोगों को कई प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में उन्होंने मांग किया है कि स्थानीय प्रशासन एवं विधायक और साँसद महोदय से कि वह रक्सौल के सभी चौक चौराहों सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी अलाव की व्यवस्था कराए। इसके साथ ही श्री यादव ने स्थानीय विधायक और साँसद पर हमला करते हुए कहा की भला कब तक विपक्ष ही आपको रास्ता दिखाने का काम करेगा। एक सच्चा सेवक होने के नाते सभी जनप्रतिनिधियों को इस बात का ध्यान रखना ही चाहिए। श्री यादव ने एक बैठक के दौरान इस मांग को स्थानीय प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों से किया। इस अवसर पर उप मुखिया सुरेश यादव, रामनारायण भारती, प्रदुमन महतो, मोहन ठाकुर, अजय मंडल, श्री कृष्ण राम, दिनेश गिरी प्रदुमन महतो, योगी महतो व अनिल ठाकुर आदि लोग उपस्थित रहे।