रक्सौल।( vor desk )। 25 दिसम्बर 2020 तक माह नवम्बर 2020 के मुफ्त राशन का वितरण नही हुआ तो वर्त्तमान व्यवस्था के खिलाफ जनहित में चरणबद्ध आन्दोलन किया जाएगा।उक्त बातें राजद के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महा सचिव फखरुद्दीन आलम ने कही।उन्होंने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि माह दिसम्बर बीतनें वाला है लेकिन रक्सौल में अभी तक माह नवम्बर का राशन पूर्णरूपेण वितरण नही किया जा सका है।उन्होंने आरोप लगाया कि प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के कर्त्तव्यहीनता के कारण प्रति ईकाई उपभोक्ता आवंटन सही ढंग से नही हो पाया है।जिस कारण जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को वितरण करने में भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।आम उपभोक्ता परेशान हैं।उन्होंने कहा कि केवल कागजी खानापूर्ति करने के उदेश्य से निर्धारित समय के बीतनें के उपरांत वरीय पदाधिकारियों को आवंटन बढ़ानें के लिए पत्राचार किया गया है। जो अपने आप में गम्भीर जाचँ का विषय है ।उन्होंने कहा कि वितरण में अनियमितता व घोटाला कोई नई बात नही है।लेकिन,गरीबो के हकमारी पर हम चुप नही बैठेंगे।