शंकर मंदिर,रामजानकी मंंदिर के आस-पास कही भी अलाव की व्वस्था नही ,ठंड से परेशान हैं लोग
रामगढ़व।( vor desk )। बिहार में इन दिनों मौसम में बदलाव और लगातार ठंडी हवाओं के चलने से तापमान में काफी गिरावट एवं ठंड असर काफी अधिक है।जिसको देखते हुए अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि चौक-चौराहे पर अलाव जलाने की व्यवस्था हो।
वही ठंड को कड़ाके देखते हुएं अंचलाधिकारी मणिभूषण सिंह ने रविवार को बताया कि जिलाधिकारी के आदेशानुसार ठंड काफी बढ़ने के कारण स्टेशन चौक,पीएचसी परिसर व थाना के परिसर में अलाव जलवाया गया।
उन्होंने कहा कि अलाव जलाने की व्यवस्था दोपहर से पांच बजे तक के लिए हैं।अलाव जलाने की आवटन की राशि प्राप्त रहने पर ही चौक-चौराहें पर अलाव की व्यवस्था की जाएगा।लगातार गिर रहे तापमान के कारण शीतलहर जारी हैै। इससे बचने के लिए जरूतमंद कार्य हो तो घर से बाहर निकले,अन्यथा नही।
वही प्रमुख चौक-चौराहे रामजानकी मंदिर, शंकर मंदिर के आस-पास के दुकानदारो ने बताया है कि दो दिनों के अन्दर एक भी चौक-चौराहे पर किसी प्रतिनिधि व प्रशासन द्बारा अलाव जलाने की व्यवस्था नही किया गया हैं।
अलाव जलने से सैकड़ों यात्रियों को आमजन को ठंड से राहत भी मिलेगा।लेेकिन,ऐसा नही हो रहा।