Monday, November 25

किसान सम्मेलन से ठंड में ठिठुरते अन्नदाताओं की समस्या हल नही होने वाली: रामबाबू यादव

रक्सौल।(vor desk) ।किसानों को बरगलाना व उन्हें प्रताड़ित करना बन्द करिए। किसान सम्मेलन के नाम पर नौटंकी बंद करिए। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महोदय धरातल पर काम कीजिये।किसानों का दुःख दर्द समझिए।उक्त बातें कांग्रेस विधानसभा के के पूर्व प्रत्याशी रामबाबू यादव ने भाजपा द्वारा आहूत किसान सम्मेलन पर कटाक्ष करते हुए कहा। साथ ही श्री यादव ने कहा कि किसान सम्मेलन कर लेने से किसानों की समस्याएं हल नहीं होंगी। आज देश का अन्नदाता और किसान अपनी मांगों को लेकर लगातार इस ठिठुरते ठंड में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और आपकी केंद्र की सरकार उन अन्नदाताओं को प्रताड़ित करने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है। इसके साथ ही श्री यादव ने स्थानीय सांसद सह बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पर हमला करते हुए कहा की हर बार की तरह इस बार भी आप आए माला पहने, भोज खाए और विकास के नाम पर चुप्पी साध गए। प्रदेश अध्यक्ष जी कहते हैं कि यह बिल किसानों के हित का है तो मैं उनसे कहना चाहता हूं कि महोदय कृपया आप सिर्फ अपने संसदीय क्षेत्र के किसानों को एक बार देखिए और उसके बाद यह बताइए कि आपके क्षेत्र के किसान कितने खुशहाल हैं। आज किसान अपने अनाज को कम कीमत पर बेचने को मजबूर हैं। उन्हें सरकारी मूल्य पर जो कि धान का 18 सो ₹68 है जबकि किसान हजार बारह सौ की दर पर बेचने को मजबूर हैं। क्या यही किसानों की खुशहाली है? गन्ना किसानों का भुगतान अब तक नहीं हो सका इस पर प्रदेश अध्यक्ष जी क्या कहेंगे, इसलिए मैं साफ तौर पर केंद्र की भाजपा सरकार से यह मांग करता हूँ कि किसान चौपाल के नाम पर किसानों को बरगलाना और नौटंकी करना बंद करिए और सचमुच यदि आप और आपकी सरकार किसानों की हितैषी है तो इस काले कानून को वापस लीजिए और यह साबित कर दीजिए कि आप किसानों के सच्चे हितैषी हैं। इस अवसर पर किसान योगी महतो, रामचंद्र ठाकुर, उप मुखिया सुरेश यादव, अजय मंडल, कृष्ण राम, मनोज़ यादव, रामानुज पटेल, संतोष यादव, संजय कुशवाहा, शेषनाथ शाह, भगवान मिश्र, शेख नूरुलहोदा व उपेंद्र यादव आदि कई लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!