रक्सौल।(vor desk)। रक्सौल रेलवे स्टेशन पर चाइल्डलाइन सब सेंटर रक्सौल एवं प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर रक्सौल द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें आर.पी.एफ रक्सौल, जी.आर.पी रक्सौल एवं एस.एस.बी 47 बटालियन की मुख्य भूमिका रही।इस दौरान मानव व्यापार, बाल मजदूरी, बाल विवाह एवं बंधुआ मजदूरी रोकथाम हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर यात्रियों को नियम कानून व सतर्कता के लिए जागरूक किया गया। यात्रियों के सहायता के लिए जीआरपी टोल टोल फ्री नंबर 1512, आरपीएफ टोल फ्री नंबर 182 एवं चाइल्ड लाइन टोल फ्री नंबर 1098 के बारे में जानकारी दी गई।कहा गया कि कोई सूचना या सहयोग की जरूरत है,तो, अविलम्ब सूचित करें।
जीआरपी के थानाध्यक्ष पंकज दास ने कहा की मानव व्यापार अमानवीय कुकृत्य है।जिसको रोकने के लिए हम सब एकजुट हैं और हर हाल में मानव व्यापार को रोकेंगे।संस्था के परियोजना प्रबन्धक डॉ. विजय कुमार शर्मा ने कहां की मानव तस्करी एक संगठित एवं सुनियोजित अपराध है इसे रोकने के लिए हम सबको मिलकर काम करना होगा।
मौके पर प्रयास संस्था मोतिहारी के परियोजना प्रबंधक डॉ. विजय कुमार शर्मा, आर.पी.एफ रक्सौल के पोस्ट कमांडर राज कुमार, एस.आई. ओ.पी ठाकुर, बदरुल हुसैन, शंभू झा, भारत भूषण, जी.आर.पी के एस.एच.ओ पंकज कुमार दास, एस.आई ललन सिंह, धीरेंद्र कुमार, शंभू कुमार,रूपा कुमारी, एस.एस.बी के एस.आई स्वरंग बाटू माटरी, विनोद बर्मन, पवन कुमार, संजय चौबे, दिलखुश कुमार, वेंकन्ना बाबू, प्रताप सिंह यादव, मोहसिन जमाल खान, चाइल्डलाइन रक्सौल के टीम लीडर अमित कुमार, किरण वर्मा आदि उपस्थित थे। अतिथि का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापन चाइल्डलाइन के टीम लीडर अमित कुमार द्वारा किया गया।