रक्सौल।( vor desk )।40 वर्षों की सेवा अवधि समाप्त होने के बाद केसीटीसी कॉलेज के आदेशपाल चंद्रिका यादव ने सोमवर अवकाश ग्रहण किया । कॉलेज बंद होने के बावजूद कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर जयनारायण प्रसाद ने डायरी एवं कलम देकर श्री यादव को सम्मानित किया। चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों के बीच बोलते हुए डॉ प्रसाद ने कहा कि चंद्रिका यादव कॉलेज के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं। उन्होंने रात्रि कॉलेज में काम करना शुरू किया और आज अंगी भूत होने के बाद अवकाश ग्रहण कर रहे हैं जो अपने आप में एक बड़ी बात है ।उन्होंने कॉलेज की भरपूर सेवा की। कॉलेज की समस्याओं को दूर करने में प्रशासन एवं बच्चों का हर संभव सहयोग किया और एक अति लोकप्रिय कर्मचारी के रूप में उनकी ख्याति थी। आज उनके अवकाश ग्रहण करने पर उनकी कमी कॉलेज में तो खलेगी । डॉ प्रसाद ने कहा कि रात्रि कॉलेज जब चलता था तो बिना वेतन काम करके कॉलेज को जिंदा रखने का काम अनेक महानुभावों ने किया उसमें से एक चंद्रिका यादव भी थे। आज कॉलेज अंगीभूत है लेकिन ऐसे कर्मचारियों की सेवा सदैव याद किया जाएगा। उक्त अवसर पर श्री कृष्ण प्रसाद, संजीत कुमार, चंद्रिका प्रसाद, प्रो0 अनिल कुमार सिन्हा, डॉ0 जगदीश प्रसाद गुप्ता, डॉ0 रमाशंकर प्रसाद, डॉ0 राजीव पांडेय ,प्रो0 राजकिशोर सिंह आदि ने श्री यादव के सफल जीवन की कामना की ।वे शिक्षक कक्ष के प्रभारी थे और महाविद्यालय को उनका अभाव खटकेगा ।