रक्सौल।( vor desk)। रक्सौल स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में राष्ट्रीय पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान का उदघाट्न प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शरत चन्द्र शर्मा ने बच्चों को पोलियो खुराक पिला कर की।
उक्त अवसर पर उन्होंने कहा कि अभी भी पोलियो संक्रमण का खतरा बना हुआ है, जो नाइजेरिया और पाकिस्तान में है। अतः दूसरे देश से आने एंव जाने वाले 0-5 वर्ष के बच्चों को पोलियो खुराक पिलाकर प्रतिरक्षित करें ताकि हमारे राज्य एवं देश के बच्चे स्वस्थ्य जिंदगी जियें।उन्होंने पोलियो कर्मियों को कोरोना गाइड लाइंस का अनुपालन करते हुए पोलियो खुराक पिलाने के निर्देश दिए।
स्वास्थ्य प्रबन्धक आशिष कुमार ने बताया कि सभी पोलियो कर्मी को मास्क,ग्लब्स व सैन्टाइजर दिया गया है,ताकि,वे कोरोना गाइड लाइन का पूर्ण पालन करें।
इस दौरान बताया गया कि इस पांच दिवसीय पोलियो अभियान के तहत कुल 62हजार बच्चों को पोलियों का खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।घर घर घुम कर पोलियो से वंचीत बच्चों को पोलियो का खुराक पिलाने के लिए 96 टिकाकर्मी का टीम नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही 37 ट्रान्जिट टिकाकर्मी दल नियुक्त किया गया है। वही पर्यवेक्षण के लिए 35 पर्यवेक्षकों को प्रतिनियुक्ति की गयी है। टिकाकर्मी के सहयोग के लिए ट्रान्जिट स्थल पर एसएसबी के जवान भी उपस्थित रहेंगे
।इस अवसर पर डा राजीव रंजन,डा अमित जयसवाल, डा सेराज अहमद,डा चंदन कुमार सिंह,डा अजय कुमार,डॉ मुराद आलम,,डा विशाल कुमार उतम,युनिसेफ के बीएमसी अनिल कुमार, सरोकार मंच के रंजन किशोर मिश्रा, स्वास्थ्य प्रबंधक आशीष कुमार ,एमएनई जय प्रकाश,सामाजिक कार्यकर्ता उमेश सिकरिया,जी एन एम सपना राज,अर्चना कुमारी,सिम्पल कुमारी, मीना देवी,डब्ल्यू एच ओ के विकास कुमार,पर्यवेक्षक सतीश प्रसाद,देवेश कुमार मिश्रा ,राकेश कुमार आदि उपस्थित थे।