रक्सौल।(vor desk)। भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 47 वीं बटालियन द्वारा संविधान दिवस मनाया गया।रक्सौल के पंटोका स्थित बटालियन मुख्यालय प्रांगण एवं सभी समवाय/सीमा चौकियों में भारतीय संविधान के 71 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में संविधान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कमांडेन्ट प्रियव्रत शर्मा ने संबोधित करते हुए सभी को संविधान की प्रस्तावना के बारे में जानकारी दी और बताया कि भारत का संविधान आज के ही तिथि पर 1949 बनकर तैयार हुआ था, जो बाद में 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ। संविधान सभा के प्रारूप समिति के अध्यक्ष डॉ. भीम राव अम्बेडकर के योगदान को याद करते हुए पहली बार 26 नवम्बर 2015 को संविधान दिवस के रूप में मनाया गया। तब से यह अनवरत जारी है।
इसके लिए 26 नवंबर से 26 जनवरी तक कई कार्यक्रम भी आयोजित किये जाते हैं। जैसे-सामाजिक चेतना अभियान, नागरिक कल्याण कार्यक्रम मानव संसाधन विकास तथा अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया गया है। मौके पर उप कमाण्डेण्ट एनेन्द्र मणि सिंह व एम. ब्रोजेन सिंह,इंस्पेक्टर मनोज शर्मा सहित अन्य अधिकारी -जवान मौजूद थे।