Monday, November 25

रक्सौल आइसीपी में सुरक्षाकर्मियो के साथ भेदभाव व शोषण के खिलाफ एक दिवसीय धरना आयोजित


रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल के पनटोका स्थित इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट (आईसीपी )के समक्ष स्वच्छ रक्सौल के अध्यक्ष रणजीत सिंह के नेतृत्व में आईसीपी से जुड़े सुरक्षा कर्मियों के माँगो को लेकर शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया गया। रणजीत सिंह समेत धरना पर बैठे सुरक्षा कर्मियों ने बताया कि आईसीपी बनाने के समय से ही आईसीपी का सुरक्षा का कार्य करते आ रहे थे। जब से लाइन सिक्योरिटी के द्वारा 2018 से सुरक्षा कर्मियों को ठेका के माध्यम से रखा गया तब से ही सुरक्षा कर्मियों के साथ भेद भाव के इन्हें लगातार प्रताड़ित कर अन्य सुरक्षा कर्मियों को रखा जाता है। बहाली से पूर्व इनसे 5 से 10हजार रुपया लिया जाता हैं। जो अवैध हैं। और इन्हें निकालने का उद्देश्य मात्र पुनः वसूली हैं।
रणजीत सिंह ने कहा कि यदि गार्ड गुनाहगार हैं तो वे सजा के अधिकारी अन्यथा लाइन सिक्योरिटी के अधिकारी निकालने का वजह सार्वजनिक करें । समस्या का समाधान नहीं होता है तो 11 दिसम्बर 2020 को आईसीपी में जाने वाले गाडियो का चक्का जाम कर दिया जाएगा। धरना में सुरक्षाकर्मी करण कुमार, सुखदेव प्रसाद, सुरेंद्र प्रसाद, हेमराज वर्मा, बिहारी महतों, महेश महतों, गंगा महतों, भगत महतों, सत्येन्द्र पटेल, गंगा पटेल, बिंदा राम, संतोष गुप्ता, मनीर आलम, भूषण दास, जितेन्द्र पण्डित, कुंदन पण्डित, राम प्रसाद, राम अवध प्रसाद, मनोज कुमार, राम नाथ प्रसाद, फिरोज आलम आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!