*कांग्रेस नेता रामबाबू यादव ने मुकेश हत्याकांड की कड़ी भर्त्सना की और परिजनों को दिया सांत्वना
*महागठबन्धन के घटक दल के नेताओं के साथ श्री यादव ने छठ पूजा की तैयारियों का लिया जायजा
रक्सौल।( vor desk )।लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की शुरुआत बुधवार को नहाय खाय के साथ हुई। चार दिनों तक चलने वाले आस्था के इस महापर्व की तैयारियों का जायजा लेने के लिए कांग्रेस नेता रामबाबू यादव ने रक्सौल शहर के विभिन्न छठ घाटों का दौरा किया। इस अवसर पर श्री यादव ने कहा कि छठ का यह महापर्व हमे आस्था और समर्पण की शिक्षा देता है। चार दिनों तक चलने वाले इस महापर्व में लोग काफी उत्साह के साथ इस त्योहार को मनाते हैं। इसी क्रम में आज हम सभी लोगों ने रक्सौल शहर में विभिन्न छठ घाटों पर आकर वँहा तैयारियों को देखा है और कहा कि यहाँ साफ समझा जा सकता है कि रक्सौल अब भी सरकार की उदासीनता का शिकार है।पर्व पर भी यह शहर सुव्यवस्थित नही है। नहर में पानी नही है। सरिसवा नदी में नाले की तरह प्रदूषित पानी बह रहा है। मैं यहाँ के स्थानीय जनप्रतिनिधियों से कहना चाहता हुँ कि आप सत्ता का सुख भोगने को नही बल्कि आपको जनता ने अपना सेवक चुना है ।इसलिए जनता की सेवा में आगे आइये और रक्सौल की जनता को मूल भूत सुविधाएं मुहैया कराइये। जब केंद्र और राज्य दोनों ही जगहों पर आपकी ही सरकार है तब तो आपको रक्सौल के लिए कार्य करना ही चाहिए ।जनता को मूर्ख बनाना बन्द करिये और रक्सौल के विकास को गति दीजिये।
श्री यादव के साथ महागठबंधन के नेताओं ने कॉलेज रोड, कौड़िहार चौक,सूर्यमन्दिर, आश्रम रोड, नागा रोड,इस्लामपुर,और गांधी नगर की छठ घाटों का मुआयना किया। साथ ही संतोष सर्राफ जिनकी हत्या विगत दिनों अपराधियों ने कर दी थी उनके शोकाकुल परिजनों से मिलकर सान्तवना दिया एंवम हर तरीके से मदद का आश्वासन देते हुए श्री यादव ने सरकार से मांग किया कि सरकार उनके उनके परिवार को 10 लाख रुपया मुआवजा तथा परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिया जाए। इस अवसर पर पूर्व प्रमुख मो.असलम,काँग्रेस प्रदेश महासचिव अखिलेश दयाल,मनोरंजन तिवारी,दीपक गुप्ता,अनवारुल हक,कपिलदेव यादव ,शेषनाथ साह, कन्हैया महतो,प्रशांत यादव,वीरबहादुर यादव,नन्हे जवाहिर साह आदि लोग उपस्थित रहे।