रामगढ़वा।(vor desk )।लोक सभा चुनाव में चुनाव आयोग आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के प्रति सख्ती है। जिसकोले कर स्थानीय प्रशासन भी मुस्तैद दिख रही है ।इसी परिपेक्ष्य में सूचना व सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो व फोटो पर भी संज्ञान लिया जा रहा है।जिसमे यह तथ्य मिले कि आचार संहिता का उल्लंघन हुआ है।
सूत्रों ने बताया कि ऐसे ही एक मामले में रविवार की देर रात पश्चिम चंपारण लोक सभा के बसपा प्रत्याशी सह पूर्व विधायक राजन तिवारी पर आदर्श आचार संहिता उलंघन के आरोप में कार्रवाई की गई है।बताया गया है कि अधकपरिया में बिना प्रशासनिक आदेश लिए सभा करने को लेकर रामगढ़वा के सीओ उमेश कुमार ने स्थानीय थाना में आदर्श आचार संहिता उलंघन के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराया है ।उक्त जानकारी देते हुए सीओ उमेश कुमार ने बताया कि बिना परमिशन के सभा का आयोजन करने ,फेसबुक पर सभा से सम्बंधित वीडियो को वायरल करने के बाद किया गया है ।सूत्रों ने बताया कि आदापुर के पूर्व प्रखंड प्रमुख मोहम्मद असलम समेत करीब 30-35 अज्ञात लोग मुकदमे के लपेटे में हैं ।