Monday, September 23

राजद गठबन्धन दो तिहाई बहुमत से बनाएगी सरकार, पहली कैबिनेट से 10 लाख युवाओं को रोजगार:मनोज झा

सरकार बनने के छह माह के भीतर सुगौली को मिलेगा अनुमंडल का दर्जा

किसानों के लिए बिस्कोमान  खोलेगा सुगौली एव रामगदवा का खाद केंद्र 

श्याम रजक पूर्व मंत्री का जवान फिसली प्रत्याशी का नाम भी सही नही बताया।

 रामगढ़वा।(vor desk )।राजद की सरकार बनी तो  पहली केबिनेट में ही पहली कलम से दस लाख युवाओं को नौकरी देगी ,वही सरकार बनने के बाद नियुक्त शिक्षको को समान काम समान वेतन देकर शिक्षको का सम्मान करेगी ।यह चुनाव  धार्मिक बातों पर नही बल्कि बेरोजगारी के मुद्दे पर हो रही है ।उक्त बातें राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह राज्यसभा सांसद प्रो0 मनोज झा ने सुगौली विधानसभा क्षेत्र के राजद प्रत्याशी ई शशि भूषण सिंह के पक्ष में चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए बुधवार को रामगढ़वा उच्च विद्यालय में कही ।अपने सम्बोधन के दौरान राज्यसभा सांसद ने कहा कि कोरोना काल मे बिहारी मजदूरों को अपमानित किया है ।राजद की सरकार बनी तो सुगौली विधानसभा में एक डिग्री कालेज,बेहतर अस्पताल बनेगा ।तेजश्वी यादव के नेतृत्व में नए सोच के बिहार बनाने का हमारा वायदा है ।बिहार में बाढ़ लायी जाती है और ऊपर से लेकर नीचे तक घोटाला होता है ।उन्होंने कहा कि राजद की सरकार बनी तो छह माह में सुगौली को अनुमंडल व रघुनाथ पुर को प्रखंड  का दर्जा दिया जाएगा ।हम आम जनता की मुद्दों को लेकर चुनावी मैदान में है जबकि विपक्षी के पास कोई मुद्दा नही है ।बिहार ऐसा पहला राज्य है कि चूहे शराब पीकर तटबंधों को खा जाते है । अंत मे उन्होंने कहा कि अगर शशि सिंह को विधायक बने तो बिहार में बड़ी जिम्मेवारी मिलेगी ।

वही सभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री श्याम रजक ने उपस्थित लोगो से कहा कि1951 से देश मे चुनाव हो रहा है लेकिन लफ्फाजी बात पर हो रही है लेकिन यह चुनाव बेरोजगारी के नाम पर हो रहा है ,मजदूरों को परिवार से बिछड़ कर प्रदेशो में दर दर भटकना पड़ता था,बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना काल मे अपने ही लोगो को घुसने नही दिया जा रहा था ।अपने सम्बोधन में पूर्व मंत्री ने कहा कि बन्द पड़े सुगौली चीनी मिल को खुलवाया जाएगा ।विद्यालयों में बच्चो को एमडीएम नही मिलता है तो अस्पतालों में दवा नही मिलती है ।जब गरीबो के उत्थान के लिए योजनाएं बनाई और नीतीश कुमार ने लागू नही किया तो कुर्सी को लात मार दिए और अहंकारी नीतीश कुमार का साथ छोड़ दिया । चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए एमएलसी सुनील सिंह ने कहा कि नीतीश सरकार ने कोरोना काल मे गरीबो केसाथ भद्दा मजाक किया है ।जो गरीब कभी माफ नही करेंगे ।चुनाव बादक्षेत्र के किसानों की सुविधा हेतु  बिस्कोमान सुगौली व रामगढ़वा में सेंटर खुलेगा ।सभा की अध्यक्षता कृष्ण कुमार पांडेय व संचालन संजय कुमार पांडेय ने किया ।जबकि सभा को सम्बोधित करने वालो में प्रदेश राजद उपाध्यक्ष रेयाजुल हक मुन्ना,राजद नेता जेपी यादव ,रवि मस्करा,भोला तुरहा, मोहम्मद मूसा,राधा मोहन सिंह,जय किशोर यादव,अनिल तिवारी,सुशील मिश्र,प्रेम चन्द्र यादव,अरमान आलम, रमेश चन्द्र शुक्ल आदि प्रमुख थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!