रक्सौल।( vor desk )।शहर के मुख्य पथ स्थित विमल शो रूम गली मे रॉयल कलेक्शन नामक प्रतिष्ठान का उद्घाटन समाजिक कार्यकर्ता नुरुल्लाह खान ने फीता काट कर किया।प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर महम्मद जुबैर ने बताया कि यूवा वर्ग के टेस्ट को ध्यान मे रख कर आधुनिक डिजाइन के जींस, टी सर्ट, सर्ट, आदि का नायाब कलेक्शन उपलब्ध है।जिसमे सभी प्रमुख ब्राण्ड शामिल हैं और होलसेल दाम पर उपलब्ध कराने का प्रयास किया गया है। इस अवसर पर इंजिनियर अरशद साहब, अशोक वर्णवाल, इजहार आलम, त्रिलोकी गुप्ता, दीनानाथ प्रसाद,अफरीद आलम सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित थे।