रक्सौल।( vor desk )। रक्सौल स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में राष्ट्रीय पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान का उदघाट्न प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 एसके सिंह के द्वारा नवजात शिशु को दो बूंद पोलियो खुराक पिलाकर किया गया।
उक्त अवसर पर उन्होंने कहा कि अभी भी पोलियो संक्रमण का खतरा बना हुआ है, जो नाइजेरिया और पाकिस्तान में है। अतः दूसरे देश से आने एंव जाने वाले 0-5 वर्ष के बच्चों को पोलियो खुराक पिलाकर प्रतिरक्षित करें ताकि हमारे राज्य एवं देश के बच्चे स्वस्थ्य जिंदगी जियें।
उन्होंने बताया कि 11 अक्टूबर से लेकर 15 अक्टूबर तक चलेगा जिसमे कोविड 19 महामारी को लेकर नियमों का पालन करते हुए पोलियो की खुराक पिलाई जा रही हैं।
इस मौके पर यूनिसेफ बीएमसी अनिल कुमार, बीएचएम आशीष कुमार, डब्लूएचओ अनिल कुमार, एएनएम मिना कुमारी तथा अन्य लोग उपस्थित थे।
( रिपोर्ट:राकेश कुमार )