रक्सौल-(vor desk)।केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के असामयिक निधन पर अम्बेडकर ज्ञान मंच के सदस्यों ने गहरी संवेदना व्यक्त किया है।मंच के संस्थापक मुनेश राम ने दिवंगत राष्ट्रीय नेता को भावभीनी श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए कहा है कि वे दलित-शोषित-पीड़ित व अभिवंचित वर्गों की सशक्त आवाज थे।उन्होंने अपने लम्बे कार्यावधि में गरीबों व अभिवंचितों के हक में कई अहम फैसले लिए।रेल,संचार, रसायन व उर्वरक मंत्री के रूप में आईटी,संचार क्षेत्रों में अहम उपलब्धियों के साथ ही जीवनरक्षक दवाइयों के मूल्यों में व्यापक कटौती करा गरीबों को सस्ते मूल्यों पर दवा सुलभ कराने में सफल रहे।वर्तमान कार्यकाल में गरीबों को मिलने वाले राशन में कालाबाजारी नही हो,इसके लिए उन्होंने पॉस मशीन को सुचारू किया।अध्यक्ष मथुरा राम ने उन्हें भारतीय राजनीति का ध्रुवतारा करार देते हुए कहा कि वे सर्वाधिक मत पाने वाले दुनियां के प्रथम व्यक्ति होने का खिताब भी प्राप्त किये।भारतीय संसद में दलित-वंचितों के हित में गूँजनेवाली आवाज का यूं ही थम जाना काफी उद्वेलित कर रहा है।बसपा नेता चन्द्रकिशोर पाल ने उन्हें खुद के संघर्षो का प्रतीक बताते हुए बहुजनों के लिए प्रेरणास्रोत करार दिया।शोक व्यक्त करनेवालों में संरक्षक राजेन्द्र राम,रविन्द्र कुमार,प्रकाश पासवान, ताराचंद राम,पूजा कुमारी,बिट्टू गुप्ता,शशिभूषण पासवान,राजेश पासवान,रविभूषण पासवान,हनुमान बैठा,शाहजहां अंसारी,कामोद राम,दिनेश राम,रमेश राम,चन्दन राम,ए. डिक्रूज,अमलराम भक्त,जगन राम आदि शामिल है।