रक्सौल।(vor desk)।रक्सौल के नव पदस्थापित डीएसपी सागर कुमार झा ने कहा है कि सभी थानाध्यक्ष आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित कराएं।यदि उल्लंघन की शिकायत मिलती, तो,दोषी लोगों पर कार्रवाई करें।शराब तस्करी व जाली नोट कारोबार पर नजर रखें।किसी तरह के आपराधिक वारदात से जुड़े लोगों को कोई छूट नही मिलनी चाहिए।कुर्की जब्ती व वारंटियों के लम्बीत मामले गिरफ्तारी करें।
उन्होंने क्राइम मीटिंग में रक्सौल अनुमंडल के विभिन्न थानाध्यक्ष व ओपी प्रभारी के साथ बैठक के क्रम में शांतिपूर्ण ,निष्पक्ष व भयमुक्त चुनाव को ले कर निर्देशित करते हुए कहा कि बॉर्डर पर कड़ी चौकसी जारी रखें।
उन्होंने डीएसपी कक्ष में आयोजित क्राइम मीटिंग में विभिन्न बिंदुओं पर निर्देशित करते हुए कहा कि आगामी पर्व को ले कर क्षेत्र में शांति सुव्यवस्था सुनिश्चित करें।
मौके पर रक्सौल इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अभय कुमार, हरैया ओपी थानाध्यक्ष गौतम कुमार, रामगढ़वा थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा, पलनवा थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, भेलाही ओपी थानाध्यक्ष संतोष कुमार, आदापुर थानाध्यक्ष संदीप कुमार, हरपुर ओपी प्रभारी शशिभूषण शर्मा, नकरदेई ओपी प्रभारी उदय कुमार, दरपा थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह, छौड़ादानो थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह व महुआवा ओपी प्रभारी राम उदय सहित अन्य मौजूद थे।