रक्सौल।( vor desk )।देश के युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय द्वारा फिट इंडिया, फ्रीडम रन का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत एसएसबी के 47वीं बटालियन द्वारा रक्सौल स्थित हवाई अड्डा में दौड़ व व्यायाम सहित कई अन्य तरह की गतिविधियां कराई गई।बता दे कि एसएसबी द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा भी चलाया जा रहा है।जो 2 अक्टूबर तक जारी रहेगा।इसी कड़ी में यह कार्यक्रम भी आयोजित हुआ।
उक्त बावत कमांडेन्ट प्रियव्रत शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री का कहना है कि जब हम फिट रहेंगे, तभी कोरोना से जीत पायेंगे। इसी कार्यक्रम के तहत गुरुवार को हवाई अड्डा में दौड़ का आयोजन किया गया। इस दौड़ में एसएसबी के जवानों के साथ ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
श्री शर्मा ने यह भी कहा कि शारीरिक व मानसिक मजबूती के लिए वर्कआउट यानि दौड़, योगा आदि बेहद जरूरी है। वायरल बीमारियों से बचाव के लिए शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ाता है। इस मौके पर उप सेनानायक अनेन्द्रमनी सिंह, उप सेनानायक मनोज कुमार, इंस्पेक्टर मनोज कुमार शर्मा सहित एसएसबी के जवान मौजूद थे।