Monday, November 25

ई० प्रवीर रंजन बने निज़ाम पीस सर्किल नाइजीरिया के एशिया महाद्वीप के राजदूत

रक्सौल।( vor desk )।सामाजिक कार्यकर्ता व व्यापारी ई प्रवीर रंजन को नाइजीरिया की संस्था निज़ाम पीस सर्किल का एशिया महाद्वीप का राजदूत मनोनीत किया गया है। निज़ाम पीस सर्किल के वैश्विक राजदूत अहमद याकुबू ने उपरोक्त पद पर ऑनलाइन माध्यम से प्रवीर रंजन का मनोनीत किया। श्री अहमद याकुबू ने बताया कि प्रवीर रंजन एक सफल इंजीनियर हैं और उसके साथ ही सामाजिक कार्यो में भी बहुत सक्रिय हैं और उनके संस्था से जुड़ने से प्रवीर रंजन और उनकी संस्था दोनो को बहुत मजबूती मिलेगी।।इधर,इस महत्वपूर्ण पद पर मनोनय होने पर ई० प्रवीर रंजन ने निज़ाम पीस सर्किल के सभी पदाधिकारियों का धन्यवाद किया है और उन्होंने बताया कि भारत के छोटे से शहर रक्सौल से निकलकर उनकी पहचान दुनिया भर में बनी है और इसका पूरा श्रेय भारत के लाखों युवाओ को जाता है। जिन्होंने अपना समर्थन श्री रंजन को दिया है और उन्होंने बताया कि संस्था और पूरे विश्व के लोगो के आशा और आकांक्षा के अनुरूप कार्य करेंगे और पूरे विश्व जगत को बेहतर बनाने में अपना योगदान देंगे।।
उनके मनोनय से प्रदेश के युवाओं में खुशी का माहौल है। उपोरोक्त मनोनय पर निज़ाम पीस सर्किल के अहमद याकुबू, ज़ुबैर ए ज़ुबैर, , जयशंकर झा, अरविंद सिंह, प्रो० अनिल सिन्हा, ई० जितेंद्र कुमार, गुड्डू सिंह, प्रो० मनीष दुबे,वरुण सिंह, राजकिशोर राय उर्फ भगत जी, राम शर्मा, अश्विनी झा, प्रभात बर्णवाल, मयंकेश्वर कुमार, प्रेम गुप्ता, अभिषेक बर्णवाल, सोनालाल साह, राहुल श्रीवास्तव, राजन गुप्ता , बी इन ह्यूमैनिटी के संस्थापक अध्यक्ष कुंदन श्रीवास्तव, रतन राज,प्रदीप कुमार,लालू कुमार,सतीश पटेल,मनोज कुमार, सुशील कुमार, अवधेश सिंह, विनोद सिंह सहित अन्य ने अपनी खुशी जाहिर की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!