Monday, November 25

एबीवीपी ने 33 लाख सदस्य बना कर ऑन लाइन सदस्यता अभियान में बनाया रिकॉर्ड :अजित

रक्सौल।( vor desk )।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, रक्सौल की एक बैठक आज हुई। इस बैठक में बिहार प्रदेश के सह संगठन मंत्री अजीत उपाध्याय की विशेष उपस्थिति रही।

बैठक में एबीवीपी द्वारा ऑनलाइन सदस्यता महाभियान दिवस के उपलक्ष्य में विस्तृत चर्चा हुई। श्री अजीत ने बताया कि अबतक 33 लाख विद्यार्थियों व शिक्षकों ने अभाविप की सदस्यता ग्रहण की है।

एबीवीपी ने सदस्यता में खुद का ही रिकॉर्ड तोड़ नया कीर्तिमान स्थापित किया है जबकि अभी सदस्यता अभियान के समापन में और दिन शेष बचे हैं। राष्ट्र पुनर्निर्माण के व्यापक संदर्भ में अहर्निश सेवाकार्य व समाज शोधन का कार्य जारी है। शिक्षा के साथ ही विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों में एबीवीपी के कार्यकर्ता काम कर रहे हैं। कोविड महामारी में भी संगठन ने लाखों लोगों तक अपना सेवाकार्य किया है।

हाल ही में हुए JEE NEET परीक्षा में अभ्यर्थियों के हरसंभव सहयोग हेतु एबीवीपी ने लगातार देश भर में सहायक शिविर लगाकर छात्रों व अभिभावकों की मदद की। इस घड़ी में “परिषद की पाठशाला” के माध्यम से कार्यकर्ताओं ने गांव कस्बों में नौनिहालों को शिक्षा से जोड़े रखने में योगदान दिया है। के एबीवीपी के संगठित रहने में ही युवा तरुणाई को समग्र विकास दिलाने का सार छिपा है।
इस बैठक में विभाग संगठन मंत्री दीपक मिश्रा, विभाग संयोजक अखिलेश्वर मिश्रा, नगर मंत्री अंकित कुमार, नगर सहमंत्री रोशन गुप्ता, विशेष आमंत्रित सदस्य सुबोध कुमार, जिला sfd प्रमुख प्रशांत कुमार नगर कार्यकारणी सदस्य अभिषेक कुशवाहा, नगर कार्यकारिणी सदस्य अरुण कुमार, कॉलेज कार्यकारिणी सदस्य सुभाष कुमार, सूरज सर्राफ, नितेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!