रक्सौल।(vor desk )।एसएसबी 47 वीं बटालियन ने शराब की खेप के साथ एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है।
एसएसबी सूत्रों ने बताया कि सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति नेपाली शराब लेकर नेपाल से भारतीय क्षेत्र के रक्सौल स्थित सुन्दरपुर क्षेत्र से निकलने वाले हैं।जिसके बाद इंस्पेक्टर मनोज कुमार शर्मा के तत्वाधान में तुरंत एक क्यू.आर.टी टीम सुन्दरपुर क्षेत्र में त्वरित कार्यवाही के लिए गयी।
इस दौरान कुछ व्यक्ति कुछ सामन पीठ पर व् बोरी में सर कंधे का प्रयोग करते हुए नेपाल की ओर से भारतीय क्षेत्र में आते दिखाई दिए।क्यू.आर.टी टीम के द्वारा उन्हें रुकने के लिए कहा गया तो आवाज सुनते ही क्यू.आर.टी टीम को देख कर सारा सामान फेंक कर वापस नेपाल की ओर भागने लगे। तभी क्यू.आर.टी दल द्वारा उनका पीछा किया गया जिसमें कुछ व्यक्ति पानी में कूद कर नेपाल में भागने में सफल हो गए ।चूँकि नेपाल सीमा के उस ओर भारतीय कर्मीयों का क्षेत्र नहीं होता तो, क्यू.आर.टी टीम द्वारा इस क्रम में एक व्यक्ति को दबोच लिया गया। इस व्यक्ति के पास से लगभग 28 हज़ार रुपए की नेपाली शराब की अलग अलग प्रकार की बोतलें पकड़ी गयीं हैं।
पकड़े गए व्यक्ति ने बताया कि मैं गरीब हूँ तो मैं लालच में आ गया, इसलिए मैंने हाँ कर दी।
इसकी पुष्टि करते हुए एसएसबी कमांडेंट प्रियवर्त शर्मा ने बताया कि बिहार उत्पाद (संशोधन) अधिनियम 2016 के अंतर्गत किसी भी प्रकार की शराब बंद है।उन्होंने बताया कि मुख्य तस्कर लोग अवैध तरीके से रुपया कमाने के लिए ऐसे बहुत से गरीब लोगों की मजबूरी का फायदा उठा कर उन्हें फंसा रहे हैं।इस पर नकेल कसने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
क्यू.आर.टी टीम में हैड-कांस्टेबल संजीव कुमार सिंह, कांस्टेबल प्रताप सिंह जाटव, कांस्टेबल सेवेंद्र कुमार व कांस्टेबल जयबोध कुमार इत्यादि कर्मी भी शामिल थे।