रक्सौल।( vor desk )।राजद नेता सह रक्सौल विधान सभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी सुरेश यादव ने कहा है कि रक्सौल विधायक को अपने 20 वर्षो के कार्यो-उपलब्धियों को जनता को बताना चाहिए।वे अपने किये गए कार्यो का रिपोर्ट कार्ड जारी करें।उन्होंने कहा कि विधायक को मैं खुले डिबेट की चुनौती देता हूँ।मैं 15 दिनों का समय दे रहा हूँ।वे जनता के सामने आए और मेरे साथ खुली बहस करें।यदि सन्तुष्ट कर पाएंगे,तो,वे जैसा कहेंगे वैसा ही करूंगा।
उन्होंने कहा कि दशको से रक्सौल बिकास के क्षेत्र मे पूरी तरह उपेक्षित है।जबकि यहाँ के विधायक,सांसद और चेयरमैन तीनो भाजपा के है, बावजूद इसके रक्सौल बिकास के मामले मे हर क्षेत्र मे पिछड़ा है। रक्सौल विधानसभा क्षेत्र में कई स्वास्थ्य केंद्र व उप केंद्र बन कर तैयार हैं।मगर सरकारी उदासिनता व संसाधन के अभाव मे चालु नही हो सका है।नतिजतन यह नव निर्मित अस्पताल मवेशियों का अड्डा बन गया है।जिसको देखने वाला कोई नही है।
राजद नेता सह रक्सौल विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सुरेश यादव ने शनिवार को राजद के अनुमंडलीय कार्यालय में युवा राजद की एक बैठक के बाद आयोजित पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि रक्सौल के पिछड़ेपन के लिए यहां के जनप्रतिनिधि सीधे तौर पर जिम्मेवार हैं।इसके लिए जनता को जवाब को जवाब पूछने का हक है।और जवाब देना होगा।
उन्होंने विधायक से सवाल पूछते हुए कहा कि क्या चार चार बार रक्सौल विधानसभा की जनता आपको विधायक इसलिए बनाया कि आप रक्सौल और रक्सौल वासियो की सुधी तक नही ले।रक्सौल की जनता जिस तरह से आप पर विश्वास और भरोसा किया आपने उनके साथ खिलवाड़ किया।पिछले चुनाव मे पार्टी ने हमे मौका दिया था ।रक्सौल वासियों ने हमे पुरा सहयोग किया था मगर हम मामूली अंतर से चुनाव हार गए। फिर भी हम चूप नही बैठे हमेशा लोगों के बीच मे रहे। लेकिन,आप दिखते ही नही,जबकि,जन प्रतिनिधि आप हैं।मैंने विधानसभा क्षेत्र के एक एक गांव और मुहल्ला का दौरा कर वहां के लोगों की समस्या और पीड़ा से अवगत हूआ हूँ।जहां तक हो रहा है वहां तक समस्या का समाधान करने का प्रयास कर रहा हूँ। इस बार यदि हमे मौका मिला तो आपके इस निकम्मे और जनता विरोधी नितियो का पर्दाफाश कर रक्सौल के सभी समस्या का समाधान करुंगा।
उन्होंने कहा कि2 मैं वर्तमान विधायक को खुला चुनौती देता हूँ कि मेरे साथ आमने सामने आकर खुला डीबेट करे। विधायक अपने क्षेत्र के एक भी गांव का नाम बता दे जहां बिकास हुआ है तो मै मान लूंगा। गांव की तो छोडिए नगर परिषद क्षेत्र रक्सौल के 25 वार्ड मे से एक भी वार्ड ऐसा नही है जहा समस्या नही हो।शनिवार को हम वार्ड नंबर 1,2,3,4 और 5 नंबर का निरीक्षण करके आ रहा हूँ । जहाँ जाने के लिए सड़क नही है।जो सड़क है भी उसपर तीन से फीट पानी लगा हुआ है। एक परिवार के बच्ची और महिलाएं बोली की हमलोग दस रोज से घर से बाहर नही निकल पा रहे है सड़क जर्जर और पानी लगने के कारण। यानी बदतर स्थिति है कीड़े मकोड़े कि जिन्दगी जी रहे है रक्सौलवासी। रक्सौल नरक बन गया है।
उन्होंने कहा कि जब जब चुनाव आता है तब बिधायक व सांसद द्वारा शिलान्यास कर जनता को मूर्ख बनाया जाता है। चार बार विधायक बनकर उन्होंने जनता को केवल ठगने का काम किया है ।
चाहे वो नहर कैनाल का एनओसी का मामला हो या फिर आरओबी निर्माण के लिए एनओसी का मामला हो सब केवल जनता को ठगने का काम किया गया।बिहार मे भी एनडीए गठबंधन की सरकार है और दिल्ली मे भी आपकी सरकार फिर क्यो नही मिली एनओसी। अब आपकी निति फेल हो गयी।कृषी प्रधान देश है70 प्रतिशत लोग कृषी पर आधारित है। लेकिन कृषी विधेयक लाकर किसानो को आत्महत्या करने पर विवश कर दिया गया। रक्सौल मे न तो महिलाओ के लिए न एक होस्टल है,न खेल का मैदान,न बढ़ीया स्कुल है और न ही अस्पताल।
उन्होंने कहा कि हमे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव व नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व पर हमे पूरा भरोसा है।हमे विश्वास है कि पार्टी हमे रक्सौल के मान सम्मान व अधिकार के लिए हमे जनता के बीच भेजने का काम करेगी।उन्होंने कहा कि हमारी रक्सौलवासियो से अपील है कि इस बार हमे मौका मिला तो मैं बेटा बन कर क्षेत्र की सभी समस्याओं का समाधान करुंगा।मौके पर राजद के फखरुद्दीन आलम प्रदेश महासचिव, सैफुल आज़म प्रखण्ड अध्यक्ष , राज शर्मा नगर अध्यक्ष, दिनेश राम प्रखण्ड अध्यक्ष अनु.जाती, मुकेश कुमार गुप्ता प्रखण्ड अध्यक्ष व्य. प्रकोष्ठ, पप्पू साह नगर अध्यक्ष व्य.प्रकोष्ठ, अनिल दास प्रवक्ता,सोनू साह मीडिया प्रभारी मौजूद थे।