रक्सौल (vor desk)। विधानसभा चुनाव 2020 की अधिसूचना जारी होते ही प्रशासनिक महकमा चुनावी तैयारियों में जुट गई है।
स्वतंत्र ,निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान को संपन्न कराने के लिए शनिवार को निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ आरती के नेतृत्व में अनुमंडल कार्यालय स्थित सभागार में विभिन्न कोषांग पदाधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित हुई।
बैठक में कोषांग पदाधिकारियों को उनके दायित्व व कर्तव्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। साथ ही कोषांगों में दिए गए निर्देशों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया।
इस दौरान एसडीओ आरती ने कहा कि अधिसूचना जारी होते ही 10 रक्सौल विधानसभा क्षेत्र के लिए नियंत्रण कक्ष, जनशिकायत, सिटीजन विजिलेंस एवं अनुमति कोषांग का गठन कर दिया गया है। शेष कोषांगों के गठन की कार्रवाई जारी है।
उन्होंने बताया कि सड़कों के किनारे, बिजली के खंभों एवं सरकारी भवनों पर विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा लगाए गए बैनर, पोस्टर एवं होर्डिंग को शीघ्र हटवाने का निर्देश सभी बी डी ओ, सी ओ, ई ओ एवं थानाध्यक्षों को दिया गया है।जिस पर कार्रवाई शुरू है।इसे अन्यथा लेने पर संपति विरूपण अधिनियम के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।
मौके पर अवर निर्वाचन पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह, बी डी ओ संदीप सौरव, आशीष कुमार मिश्र, सी ओ विजय कुमार, संजय कुमार झा सहित सभी कोषांगों के पदाधिकारी उपस्थित थे।