रक्सौल।(vor desk)।कुष्ठ रोगियों की बस्ती सुंदरपुर में सीमा जागरण मंच से सम्बन्द्ध व रामा बाबू की स्मृति में संचालित ‘होम्यो दातव्य चिकित्सालय’ कुष्ठ रोगियों की होम्यो चिकित्सा शुरू की गई है।इसके लिए चिकित्सालय द्वारा निःशुल्क जांच सह शोध शिविर का आयोजन किया गया।उक्त शिविर में चिकित्सालय के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ राजेन्द्र प्रसाद सिंह की देख रेख में काफी लंबे समय से कुष्ठ रोग ग्रस्त मरीजों की जांच कर होम्योपैथी चिकित्सा प्रारम्भ की गई।लिटिल फ्लावर लेप्रोसी वेल फेयर एसोसिएशन के सचिव कृष्णा प्रसाद यादव ने बताया कि अब तक यहां एलोपैथ पद्दति से उपचार होता आया है।सूंदरपुर के कुष्ठ आश्रम में रहने वाले दर्जन भर ऐसे कुष्ठ रोगियों को इस चिकित्सालय द्वारा इलाज शुरू किया गया है।जो लंबे अरसे से उक्त कष्ट साध्य बीमारी से पीड़ित हैं।हाथ पैर सड़ गए हैं।डॉ सिंह ने बताया कि इलाज के साथ ही कुष्ठ रोगियों पर होम्यो चिकित्सा के प्रभाव का शोध पत्र भी प्रस्तुत किया जाएगा।इलाज के लिए शिवहर के शम्भू पंडित,छपरा के वकील मियां,सीतामढ़ी के बागड़ मियां,सोनपुर के लक्ष्मण रजक,मधुबनी के महेंद्र दास समेत अन्य को चयनित किया गया है।सभी ने बताया कि वे पिछले करीब पांच वर्षों से इलाजरत हैं।लेकिन,सुधार काफी कम हुआ।इस बाबत सीमा जागरण मंच के प्रदेश अध्यक्ष महेश अग्रवाल ने कहा कि यदि प्रभावपूर्ण उपचार हुआ।तो राज्य के अन्य कुष्ठ रोगियों का होम्यो उपचार इस केंद्र पर शुरू किया जाएगा।शिविर में कुष्ठ आश्रम के ड्रेसर लाल बाबू प्रसाद यादव समेत वीर बहादुर यादव,राम बहादुर यादव,मसकीन देवान आदि ने सक्रिय योगदान दिया।