रक्सौल।(vor desk)। शहर के कौङिहार चौक पर गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया गया।कार्यक्रम का नेतृत्व रक्सौल विधान सभा अध्यक्ष मनोरंजन तिवारी ने किया।इस मौके पर उपस्थित प्रदेश महासचिव अखिलेश दयाल ने कहा कि देश का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चौकीदार के रूप में सबसे कमजोर और बङे उधोगपतियों का अच्छा मित्र है ।विगत कई महिनों से अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी एवं अन्य सहयोगी दलो के द्वारा राफेल विमान के खरीददारी की रकम पुछी जा रही है लेकिन देश का चौकीदार चुप्पी साधे हुए है।जब देश के सर्वोच्च न्यायालय में राफेल विमान की खरीददारी में भारी संख्या में अनियमितताओं के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया तो भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के द्वारा 6 मार्च को सरकार यह बात कहती है कि गृह मंत्रालय से राफेल से जुङी दस्तावेज गायब हो चुकी है ।इससे यह प्रमाणित होता है कि देश का चौकीदार चोर ही नही बल्कि चोरों का सरदार है ।70 सालों के इतिहास पहली ऐसी आश्चर्य जनक घटना है जिसमे देश के सबसे सुरक्षित कार्यालय से दस्तावेज गायब हो गये!देश के चौक्कने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस्तिफा दे अन्यथा जेपीसी से जांच करायी जाए। क्योकि राफेल घोटाला का जांच वर्तमान सरकार के प्रधानमंत्री के शासनकाल में संभव नही है।वर्तमान सरकार के निरंकुश कार्यकाल से देश के जावान,किसान,नौजवान सब परेशान है एक तरफ सैनिकों के शौर्यता पर लम्बी -लम्बी भाषण देते है और शहीद जवानों के घर संत्वाना भी नही देने जाते ।भाजपा सत्ता और गद्दी के लिए कोई भी कार्य करने को आमादा है ।उक्त पुतला दहन में संदीप श्रीवास्तव, म.मासुम,म.हबीबुल्लाह,दीपक सिंह, अवधेश यादव,मुकुल यादव,ईश्वरचन्द्र प्रसाद,विकास कुमार,राहुल कुमार सहित अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे।