रक्सौल।(vor desk )। साहू युवा मंच के पदाधिकारियों की बैठक मंच के अध्यक्ष व जनता दल यू के नगर अध्यक्ष सुरेश कुमार की अध्यक्षता में पटेल पथ स्थित उनके आवास पर हुई ।जिसमें प्रत्येक वर्ष की भाँती आगामी 17 मार्च ( रविवार )को बच्चों का निःशुल्क स्वस्थ्य जाँच शिविर लगाने का निर्णय लिया गया। जिसमें उत्तर बिहार के लोकप्रिय सुप्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ संतोष कुमार सिंह अपने पूरे टीम के साथ निःशुल्क सेवा देंगे। उक्त अवसर पर अध्यक्ष श्री कुमार ने कहा कि बच्चें हमारे देश के भविष्य होते हैं और स्वस्थ बच्चें ही एक स्वस्थ समाज व राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं। इन्ही भावनाओं के साथ हम आज 17 वर्षों से बच्चों की सेवा करते आ रहे हैं साथ ही हम साढ़े चार वर्षों से स्वच्छता जागरूकता के लिए भी कार्य करते आ रहे हैं,उक्त अवसर पर उपाध्यक्ष संदीप कुमार ने कहा कि इस पुण्य कार्य के द्वारा हम एक अच्छे समाज के निर्माण की कोशिश कर रहे हैं, कोषाध्यक्ष दुर्गेश कुमार ने कहा कि हम सब ने दिसंबर 2002 में मंच के गठन के साथ ही संकल्प लिया था कि हम बच्चों की सेवा करेंगे और एक अच्छे समाज के निर्माण में सहभागी बनेंगे जो आज तक हम किसी न किसी रूप में समाज की सेवा करते आ रहे हैं। सचिव विकास कुमार ने कहा कि मंच के स्वयंसेवक आजतक समाज के हर क्षेत्र में सेवा देते आ रहे हैं। उक्त अवसर पर शंकर प्रसाद, स्वमीनाथ प्रसाद,अमित कुमार, दीपू कुमार, सूरज कुमार, पंकज कुमार,अंकीत कुमार, शैलेश कुमार गुप्ता, मुकेश कुमार, विशाल कुमार, सुशांत कुमार अनिकेत कुमार इत्यादि उपस्थित थे।