राशन के लिए आवाज उठाने पर एमओ ने रक्सौल थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए दिया आवेदन
रक्सौल ।( vor desk )।भारतीय जनता युवा मोर्चा के सांगठनिक जिला रक्सौल इकाई के जिला अध्यक्ष प्रो0 मनीष दुबे ने आज अनुमंडल कार्यालय में दलित महिलाओं एवं पुरुषों के साथ किए गए अभद्र व्यवहार पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए उस घटना की घोर निंदा की है। प्रोफेसर दुबे ने बताया कि रक्सौल अनुमंडल के कई क्षेत्रों में राशन में की जा रही कटौती एवं दाल नहीं मिलने की शिकायत विगत 1 माह से अनुमंडल कार्यालय में की जा रही है , पर अनुमंडल कार्यालय में इसका कोई असर नहीं दिख रहा है। नगरपरिषद क्षेत्र मौजे के दलित महिलाएं अपने राशन नहीं मिलने की मांग को लेकर आज अनुमंडल पदाधिकारी रक्सौल से राशन दिलाने की मांग करने गई थी ।मांग पत्र दिया जाने वाला था लेकिन आपूर्ति पदाधिकारी वहां पहुंच गए और और मांग पत्र देने से रोकने लगे। ज्ञातव्य है कि विगत 2 माह से जहां 80 किलो राशन मिलता था वहां मात्र 35 किलो राशन डीलर के द्वार दिया जा रहा है और दाल भी नहीं दिया जा रहा है। इस कटौती के विरुद्ध 14 सितंबर को अनुमंडल महिलाओं द्वारा कार्यालय में मांग पत्र दिया गया था पर कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण आज दुबारा महिलाएं मांग पत्र देने गई थी। जिनके साथ दुर्व्यवहार के साथ ही प्राथमिकी दर्ज करने के लिए रक्सौल में थाना में आवेदन दिया गया है। यह घोर निंदनीय है आज तक इस प्रकार की घटना अनुमंडल कार्यालय में नहीं हुई है जब कोई मांग पत्र देने जाए वह भी दलित दलित वर्ग का और उस पर केस कर दिया जाए। लाखों लाख का घपला किया जा रहा है जिस पर पर्दा डालने के लिए इन महिलाओं की आवाज को दबाने के लिए इस प्रकार की हरकत की गई है । इस पर शीघ्र अनुमंडल पदाधिकारी से केस को वापस लेने की मांग करते हुए अनुमंडल आपूर्ति पदाधिकारी पर कड़ी से कड़ी करवाई करने की मांग की है। प्रो0 दुबे ने कहा कि अगर केस वापस नहीं लिया गया तो आपूर्ति पदाधिकारी की बर्खास्तगी के लिए चरणबद्ध शांतिपूर्ण आंदोलन प्रारम्भ किया जाएगा।