पीड़ितों ने लगाया दुर्व्यवहार का आरोप,अनुमंडल कार्यालय परिसर में हुआ विरोध प्रदर्शन
रक्सौल।(vor desk )।राशन अनियमितता को ले कर रक्सौल एसडीओ से मिलने गए रक्सौल नगर के मौजे को नागरिको व पीड़ितों को रोका गया।पीड़ितों का आरोप है कि उन्हें धक्का दे कर नीचे उतार दिया गया।बदसलूकी की गई।वहीं,मामले का कवरेज कर रहे एक मीडियाकर्मियों का मोबाइल भी छीन लिया गया।
हालांकि,विरोध के बाद मान मनौव्वल शुरू हो गया।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक,अंततः मोबाइल वापस लौटाना पड़ा।रक्सौल के प्रभारी एमओ अरविंद कुमार वहां मामले के रफा दफा की कोशिश में जुटे दिखे,जबकि,बीजेपी कार्यकर्ता राम शर्मा ने पीड़ितों के हक अधिकार देने की आवाज उठाई।और धक्का मुक्की व दुर्व्यवहार पर कड़ी आपत्ति जताई।इस क्रम में मुन्ना ठाकुर ,राकेश कुमार, संतोष कुमार, विनोद कुमार, गजेंद्र प्रसाद,मुन्ना, आदि द्वारा राशन वितरण में गबन व अनियमितता का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया।इस विरोध प्रदर्शन के दौरान सोनी देवी,शांति देवी,सन्तोष ठाकुर,राजेन्द्र प्रसाद आदि ने बताया कि वार्ड 13 के डीलर की मनमानी के विरोध में आवेदन दिया गया था।कोई कार्रवाई नही होने पर हम एसडीओ साहिबा से मिलने आये थे।उनका आरोप था कि 9 लोगों में हमे 80 किलो अनाज मिलता था,जिसमे 1 किलो दाल भी मिलता था।अब डीलर शिव शंकर प्रसाद तीन चार महीनों से मात्र 35 किलो अनाज दे रहा है।उसका कहना है कि अब इतना ही मिलेगा।इसके लिए इंसाफ मांगने आये थे।कि हमे पूरा अनाज मिले।
इनका कहना था कि एमओ अरविंद कुमार ने कहा कि जाओ और जा कर डीलर से मोबाइल पर बात करा देना।जब हमने कहा कि डीलर नही सुनता,तो,उनका रवैया बदल गया।
इधर,जब मीडियाकर्मियों ने बात चीत की कोशिश की तो वे कुछ भी बोलने से बचते रहे।
बता दे कि इससे पहले पीड़ितों द्वारा रक्सौल प्रशासन को इस मामले में आवेदन सौपा गया था,बावजूद ,कोई कार्रवाई नही होने पर वे अनुमंडल कार्यालय पहुंचे थे ।हालांकि,एसडीओ आरती के मुताबिक, मामले में जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।