रक्सौल ।( Vor desk)। भारत- नेपाल के बीच द्विपक्षीय व्यापार,सुगम आवागमन और सीमा सुरक्षा के दृष्टिकोण से बाघा अटारी बॉर्डर के बाद रक्सौल में यूरोपियन स्टाइल में निर्मित भारत के सबसे बड़े इंटी ग्रेटेड चेक पोस्ट का उद्घाटन भारत के केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को किया। इसके साथ ही उन्होंने आईसीपी परिक्षेत्र स्थित एसएसबी के आवासीय भवन प्रोजेक्ट का शिलान्यास भी किया।उन्होंने दिल्ली में आयोजित समारोह के बीच वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये रिमोट का बटन दबा कर उक्त उद्घाटन व शिलान्यास किया।
इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री श्री सिंह ने कहा कि देश के दुश्मनों से निपटने और वतन की सुरक्षा के लिए भारत सरकार कोई समझौता नही करेगी।देश की सुरक्षा में जुटे जवानों को आवासीय भवन उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। आईसीपी के संचालन से अड़ोस पड़ोस के लोगो को रोजगार मील सकेगा।
रक्सौल आईसीपी पर आयोजित समारोह में क्षेत्रीय भाजपा सांसद डॉ0 संजय जायसवाल व एसएसबी के डीआईजी एके सी सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे।उन्होंने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह आईसीपी भारत नेपाल रिश्ते का सेतु है।उन्होंने कहा कि इससे भारत नेपाल के व्यापार के नए युग की शुरुआत होगी।इसके संचालन से सीमा की बेहतरी के साथ पारदर्शिता आएगी व रक्सौल बॉर्डर को जाम से निजात मिल सकेगी।
भारत नेपाल के बीच दोपक्षीय व्यापार प्रर्वद्धन के दृष्टिकोण से सन अप्रैल 2010 के 24 अप्रैल मे इस आईसीपी निर्माण का शिलान्यास तत्कालीन गृहमंत्री पी चिदंबरम और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संयुक्त रूप से किया था। इसका संचालन पिछले वर्ष 7अप्रैल 2018 से शुरू हुआ।जब नेपाल के वीरगंज में नवनिर्मित आईसीपी का उद्घाटन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली के द्वारा रिमोट कंट्रोल से संयुक्त रूप से किया।लेकिन,बीरगंज आईसीपी भी भारत सरकार के खर्च पर बना है।उसके उद्घाटन के बाद आईसीपी का संचालन शुरू हो गया।मगर,रक्सौल के पंटोका आईसीपी का विधिवत उद्घाटन लम्बित रहा।पिछले 26 फरवरी को इस आईसीपी का उद्घाटन केंद्रीय गृह मंत्री राज नाथ सिंह करने वाले थे।लेकिन,पुलवामा आतंकी हमले के बाद वायुसेना के एयर स्ट्राइक व बदले हालातो से यह कार्यक्रम रद्द हो गया था।
इस मौके पर पूरे कार्यक्रम की लाइव टेलीकास्ट की व्यवस्था थी।जिसको ले कर आईसीपी में समारोह का दृश्य था।ड्रोन कैमरे से चप्पे चप्पे पर नजर थी।इस दौरान दो मिनट का मौन रख कर सबो ने आतंकवाद के खिलाफ जंग में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता लैंड पोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के अंडर सेक्रेटरी व आईसीपी के प्रबन्धक सौरभ कुमार ने किया।
बता दे कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय अंतर्गत सीमा प्रबंधन विभाग से जुड़े भारतीय भूमि पत्तन प्राधिकरण अंतर्गत एकीकृत जांच चौकी रक्सौल का उद्घाटन एवं सुरक्षा कर्मियों के लिए आवासीय परिसर का शिलान्यास के मौके पर दिल्ली समारोह में हंसराज गंगाराम अहीर,( गृह राज्य मंत्री, भारत सरकार), किरेन रिजीजू( गृह राज्य मंत्री, भारत सरकार), राजीव गौबा (गृह सचिव )एवं बी. आर. शर्मा ( विशेष सचिव, गृह मंत्रालय, भारत सरकार )आदि उपस्थित थे।
जबकि, रक्सौल समारोह में भारतीय महावाणिज्य दूतावास के वाणिज्य दूत विनोद लोहवानी,एसएसबी के डी आई जी एके सी सिंह, कमांडेंट प्रियवर्त शर्मा,आईसीपी के सहायक प्रबन्धक विशाल मिश्रा,बामन लारी के वरीय प्रबन्धक स्नेहल पीयूष ,इंडियन कस्टम के सूर्य मणि ,इंस्पेक्टर महम्मद अयूब, नेपाल एनआईटीडीबी के मिथिलेश कुमार,नेपाल कस्टम के प्रशासक आर भंडारी ,नेपाल ड्राइपोर्ट के सीईओ विष्णु चौधरी अधिकारी समेत इमिग्रेशन,प्लांट कवरण्टाईन,आईबी,बैंक अधिकारी के अलावे भाजपा नेता राकेश जायसवाल, प्रमोद शंकर सिंह,डॉ0 अनिल सिन्हा,प्रदीप सर्राफ, राजकिशोर राय,मुखिया बच्चा गिरी,पूर्व मुखिया मदन प्रसाद,शम्भू दास, ई जितेंद्र कुमार,गुड्डू सिंह,मनीष दुबे,ई प्रवीर रंजन,,कन्हैया सर्राफ,अरविंद सिंह,राम शर्मा,सुरेश चौहान आदि उपस्थित थे।
*आईसीपी :एक नजर
जमीन: – 216 एकड़
खर्च: – 139.31 करोड़
कार्य शुरू होने का वर्ष: – 2010
कार्य समाप्त होने का वर्ष: – 2016
उद्घाटन तिथि एवं वर्ष: – 2019
आईसीपी में उपलब्ध सेवाएं: –
1. पैसेंजर टर्मिनल बिल्डिंग
2. कार्गो टर्मिनल बिल्डिंग
3. क्वॉरेंटाइन बिल्डिंग
4. निरीक्षण बिल्डिंग (आयात एवं निर्यात दोनों तरफ)
5. गोडाउन बिल्डिंग (आयात एवं निर्यात दोनों तरफ)
6. फ्यूमीगेशन शेड
7. ड्राइवर विश्राम कक्ष
8. वॉच टावर
9. बाउंड्री वॉल और प्रवेश द्वार
10. सीसीटीवी सर्विलांस आदि।
*सुरक्षाकर्मियों के आवासीय परिसर :एक नजर –
जमीन: – 5.22 एकड़
खर्च: – 21.66 करोड़
समय सीमा: – 16 महीने
सुरक्षाकर्मियों के आवासीय परिसर में उपलब्ध सेवाएं: –
1. जवान बैरक
2. महिला बैरक
3. अधिकारी अकोमोडेशन
4. बाउंड्री वॉल
5. कनीय अधिकारी अकोमोडेशन
6. सीसीटीवी कैमरा
7. वॉच टावर
8. भैकिल पार्किंग शेड
9. रीक्रिएशन फैसिलिटी
10. प्ले ग्राउंड आदि!