रक्सौल।(vor desk) इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की जून अंतिम वर्ष एवं सेमेस्टर की परीक्षा 17 सितंबर 2020 से होगी। इसके लिए एडमिट कार्ड अर्थात हॉल टिकट इग्नू की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। उक्त जानकारी देते हुए रक्सौल केसीटीसी कॉलेज इग्नू केंद्र के समन्वयक सह परीक्षा अधीक्षक प्रो. (डॉ.) अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि परीक्षा 16 अक्टूबर तक चलेगी।
इसके लिए देश भर में 718 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। दरभंगा क्षेत्रीय केंद्र के अंतर्गत कुल 10 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें से रक्सौल केसीटीसी कॉलेज एक है। हॉल टिकट इग्नू की वेबसाइट www.ignou.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं। प्रो. सिन्हा ने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग एवं भारत सरकार द्वारा जारी किए गए अन्य निर्देशों का गंभीरता से पालन किया जाएगा। यह परीक्षा सिर्फ अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए आयोजित की जा रही है। उन्होंने सभी परीक्षार्थियों से अनुरोध किया है कि वे अपने स्वास्थ्य की रक्षा के लिए सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देशों का पालन अवश्य करें। परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल वर्जित है एवं अन्य आईडी कार्ड जो विश्वविद्यालय या सरकार द्वारा जारी किया गया है, जिसे लाना आवश्यक है। परीक्षा के प्रत्येक सत्र में परीक्षा हॉल को सेनेटाइज किया जाएगा एवं प्रत्येक परीक्षार्थी को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। प्रो. सिन्हा ने सभी परीक्षार्थियों से शांतिपूर्वक परीक्षा संपन्न कराने में सहयोग करने की अपील की है।