Sunday, November 24

मजदूर परिवार को अनुग्रह अनुदान राशि भुगतान में विलंब से ग्रामीणों में आक्रोश

रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल प्रखंड के हरदिया कोठी गांव में जलसंसाधन विभाग द्वारा तीन नदियों के संगम बंगरी-सरिसवा-मंगरहिया के कटाव रोधी कार्य में लापरवाह बने संवेदक द्वारा बिना सुरक्षा व्यवस्था के अधूरे निर्माण कराने के दौरान करीब डेढ़ महीने पूर्व यानी 30 जुलाई 2020को स्थानीय गरीब मजदूर राजेंद्र प्रसाद चौरसिया के एकलौते पुत्र लक्ष्मी प्रसाद चौरसिया की मृत्यु नदी में कटाव रोधी कार्य करने के क्रम में हो गई थी। जिसके बाद से मृतक के आश्रितों को घोर संकटों से जुझना पड़ रहा है। मृतक लक्ष्मी प्रसाद चौरसिया की विधवा पत्नी लालसा देवी एवं एकमात्र मासूम नन्ही पुत्री तथा पिता राजेंद्र प्रसाद चौरसिया के सामने दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। जिन्हें वर्तमान परिस्थितियों में आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से खाने पीने का घोर अभाव आ गया है।ऐसी स्थिति में आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा अभी तक सरकार द्वारा निर्धारित अनुग्रह अनुदान राशि का भुगतान नहीं करना असंवेदनशीलता दर्शाता है। साथ ही इतने दिनों बाद अभी तक उच्चस्थ पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों का पीड़ित परिजन की अनदेखी करने से स्थानीय ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।

ग्रामवासियों ने जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों से आग्रह किया है कि पीड़ित परिजन को अविलंब अनुग्रह अनुदान राशि का भुगतान करते हुए खाने पीने एवं अनाथ नन्हीं सी बच्ची के परवरिश का उचित प्रबंध करें। अन्यथा बाध्य होकर हमें आंदोलन करने पर बाध्य होना पड़ेगा।जिसकी जिम्मेदारी आपदा प्रबंधन विभाग एवं जनप्रतिनिधियों की होगी।
मांग करने वालों में
लक्ष्मण प्रसाद चौरसिया, नगीना प्रसाद, नवल किशोर प्रसाद,भिखम राय, किशोरी यादव, नन्दलाल शर्मा,अमरुलाह खां,कैस खां,भरत प्रसाद,अजय कुमार चौरसिया, शम्भु प्रसाद चौरसिया, मुन्ना कुमार यादव, विंध्याचल चौरसिया आदि शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!