रक्सौल।(vor desk )।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, रक्सौल नगर इकाई द्वारा शुक्रवार को स्थानीय कोइरिया टोला नहर चौक पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का पुतला दहन किया गया।
बिहार के लाल सुशांत सिंह राजपूत के संदिग्ध मौत और बॉलीवुड में मादक पदार्थों के इस्तेमाल पर महाराष्ट्र सरकार व पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े करने पर प्रसिद्ध अभिनेत्री पद्मश्री कंगना रनौत पर शिवसेना के प्रवक्ता राज्यसभा सांसद संजय राउत द्वारा अपशब्द का प्रयोग करना, मुम्बई में नहीं आने की धमकी देना, साथ ही कंगना के मेहनत के कमाई से बने ऑफिस को शिवसेना शासित बीएमसी ( मुम्बई महानगरपालिका) द्वारा बुलडोजर लगाकर तोड़ने जैसे बर्बर गुंडागर्दी के खिलाफ उद्धव ठाकरे का पुतला दहन किया गया।
सभी युवा कार्यकर्ता महाराष्ट्र सरकार होश में आओ, देश के बेटी का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान, उद्धव-संजय शर्म करो, सुशांत के हत्यारों को संरक्षण देना बंद करो, महाराष्ट्र में आपातकाल नहीं चलेगा, पत्रकारों को धमकाना बंद करो जैसे गगनभेदी नारे लगाते हुए अपना विरोध व्यक्त किया।
पुतला दहन के पश्चात जिला कार्यकारिणी सदस्य सुबोध कुमार ने कहा कि सुशान्त सिंह के हत्या में महाराष्ट्र सरकार का षड्यंत्र धीरे धीरे बेनकाब हो रहा है, इसी से बौखलाकर सच बोलने वाले कलाकारों व पत्रकारों पर उद्धव सरकार तानाशाही रवैया कर रही है। कंगना के ऑफिस पर गुंडागर्दी करते हुए घर तोड़ना इसका उदाहरण है। महाराष्ट्र की जनता ये सब देख रही है और सही समय पर इसका करारा जवाब देगी। नगर मंत्री अंकित कुमार व केसीटीसी छात्रसंघ अध्यक्ष प्रशांत कुमार ने कहा की एक ओर सुशांत के हत्या की आरोपी मादक पदार्थों की तस्करी कर रही रिया चक्रवर्ती से मुंबई पुलिस मेहमानों जैसा व्यवहार करती है, पर सवाल पूछने वाले पत्रकारों को जेल भेज देती है। पालघर में निरीह साधुओं को पुलिस के सामने पीटकर मार दिया जाता है पर पुलिस हाथ बांधे खड़ी रहती है, कंगना पर अभद्र टिप्पणी करने वाले सांसद संजय राऊत पर शिवसेना के मुख्यमंत्री खामोश रहते हैं, पर कंगना के अभिवयक्ति पर उनके ऊपर मुकदमा कर दिया जाता है। बॉलीवुड में मादक पदार्थों के इस्तेमाल पर राज्य सरकार का सह प्राप्त है, इसी रैकेट के उद्भेदन होने के डर से राज्य सरकार सकते में आ गई है और तानाशाही रवैया अखितयार कर ली है। देश के जिम्मेदार नागरिक इसका कड़ा विरोध करते हैं। सुशांत और कंगना के न्याय तक यह आंदोलन चलता रहेगा।
इस अवसर पर नगर सह मंत्री रोशन कुमार, सूरज सराफ, तरशिम आलम, साहिल कुमार,अरुण कुमार,शुभाष कुमार,गौतम गुप्ता, प्रकाश कुमार, विवेक, अंकित कुशवाहा, अभिषेक कुशवाहा, संतोष कुमार आदि मौजूद रहे।