रक्सौल ।(vor desk )।रक्सौल की जनता धैर्य रखे। इस बार उसे महागठबंधन एक ऐसा उम्मीदवार देने जा रही है जो रक्सौल हित की बात करेगा,रक्सौल वासियों के सुख -दुःख में काम आएगा,जो साफ सुथरी छवि का होगा।जिसे किसी प्रकार का अहंकार या घमंड नही होगा,जो रक्सौल को विकास की ओर ले जाते हुए इस शहर को मूलभूत सुविधाओं से लैस कराएगा। उक्त बातें महागठबंधन के नेता व पूर्व विधानसभा प्रत्याशी श्री रामबाबू यादव ने एक बैठक के बाद कही।
इस दौरान श्री यादव ने जनता से आग्रह किया कि इस बार का चुनाव जात- पात से ऊपर उठकर रक्सौल के विकास के लिए वोट करें। और ऐसे निकम्मे जनप्रतिनिधियों को दुत्कारें जो सिर्फ पाँच साल में एक बार आपके पास जाता हो। इस बार बात आपके वजूद की है अपने वजूद को समझें और खुद के अस्तित्व को बचाये रखने के लिए महागठबंधन के के प्रत्याशी को जिताने का कार्य करें। क्योंकि इस बार बदलाव की ब्यार चल रही है।रक्सौल में भी बदलाव की जरूरत है।
बिहार की जनता इस कुम्भकर्णी नींद में सोए मुख्यमंत्री से ऊब चुकी है और अब एक नया मुख्यमंत्री बनाने का मन बना चुकी है। इसलिए महागठबंधन का चेहरा तेजस्वी यादव हों और 2020 में एक युवा को मुख्यमंत्री और प्रदेश को सशक्त सरकार देने का काम करें। साथ ही श्री यादव ने राज्य की बदहाल शिक्षा व्यवस्था और चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी सवाल उठाया और कहा कि सीएम नीतीश ने बिहार को नर्क बना दिया है। युवा वर्ग शिक्षित बनकर भी बेरोजगार बैठे हैं। बिहार के प्रतिभाशाली युवा भटक रहे हैं और उन्हें रोजगार देने में ये सुशासनी सरकार फेल है। इसलिए इस बार बदलाव तय है जनता के आशीर्वाद से इस बार रक्सौल में नया विधायक भी बनेगा और प्रदेश में नया मुख्यमंत्री भी। इस दौरान काँग्रेस प्रखण्ड ब्रजभूषण पांडेय,राजद प्रखंड अध्यक्ष अनिल यादव,रालोसपा के सुनील कुशवाहा,रामनारायण भारती,राकेश गुप्ता,लालकिशोर श्रीवास्तव, अजय यादव,मो. मुश्ताक,हाकिम चौरसिया,नगीना यादव समेत महागठबंधन के अन्य नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।