रक्सौल।( vor desk )।तेली सम्मेलन, सहनी सम्मेलन, मल्लाह सम्मेलन,कानू सम्मेलन,हलवाई सम्मेलन के जरिये भाजपा डिवाइड एन्ड रूल की राजनीति कर रही है। ये बीजेपी की घटिया राजनीति है।जिसमे विकास गायब है।ठगी चालू है।उक्त बातें राजद नेता रवि मस्करा ने कही।
रवि मस्करा ने रविवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि
भाजपा फूट डालो और नीति करो के सिद्धांत पर शुरू से रही है। पिछले 15 सालों में एनडीए सरकार ने बिहार में कोई विकास का काम नहीं किया ।बेरोजगारी,भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। मौजूदा समय बिहार में जब बिहार विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आ रहा है तो भाजपा नेताओं को जनता के बीच जाने से डर लग रहा है तब भाजपा समाज को जाती जाती में बांटकर फुट डालो और राज करो की रणनीति पर काम कर रही है।
राजद नेता रवि मस्करा ने कहा कि राजद शोषण के खिलाफ आवाज
उठाती है।दबे कुचलो को उठाने की राजनीति करती है।रोजगार देने की राजनीति करती है।इसलिए, राजद पर जाति आधारित राजनीति का इल्जाम ना लगाएं।रवि ने कहा कि भाजपा को अपने गिरेबान में झांक कर देखने की जरूरत है।