देश में जश्न के बीच केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के सुरक्षा नीति में व्यस्त रहने से उद्घाटन स्थगित
रक्सौल।(vor desk )।भारत नेपाल के द्विपक्षीय व्यापार,सुगम आवाजाही व सुरक्षा दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट का उदघाट्न का कार्यक्रम टल गया।रक्सौल के पंटोका स्थित आईसीपी में इसके लिए भव्य तैयारी थी।केंद्रीय गृह मंत्री राज नाथ सिंह इस आईसीपी का वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये रिमोट से उद्धघाटन करने वेक थे।इसी बीच पुलवामा आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारतीय वायु सेना के एयर स्ट्राइक के बाद बदले हालात में सुरक्षा नीति को ले कर गृह मंत्री की व्यस्तता से यह कार्यक्रम स्थगित हो गया।समारोह स्थल जश्न स्थल में बदल गया।शहीदों को नमन किया।और राष्ट्र के लिए मर मिटने के संकल्प के साथ भारत माता की जय व वन्दे मातरम से पंडाल गूंज उठा।इस क्रम में कार्यक्रम के स्थगन की घोषणा पश्चिम चंपारण सांसद डॉ0 संजय जायसवाल ने करते हुए कहा कि पुलवामा हमले के बाद आज भारत द्वारा की गई जवाबी कार्यवाही के कारण केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के देश के कार्यक्रम को ले कर अति व्यस्तता के कारण यह उदघाट्न कार्यक्रम स्थगित हो गया। क्योंकि इसका उदघाट्न उन्ही के द्वारा होने वाला था । मगर इस उदघाट्न से बड़ा पाकिस्तान पर कार्यवाही था । भारत द्वारा पाकिस्तान पर कार्यवाही किया गया है वो काबिले तारीफ है। हम सभी को आज अपने पीएम पर गर्व और फख्र की बात है। आज का दिन जश्न मनाने के दिन है । हमारी इच्छा थी कि भारत सरकार के द्वारा एक करोड़ 40 लाख की लागत 216 एकड़ में निर्मित इस आईसीपी का उदघाटन केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ही करे ।जिसके लिए मैं उनसे मिलकर समय भी ले लिया था । उन्हें दिल्ली से ही रिमोट से इसका उद्धघाटन करने का सहमति मिला था। मगर इस विपरीत परिस्तिथि में इसका उदघाट्न नही कर उन्होंने तो इससे भी बड़ा कार्य कर दिया है। इस आईसीपी के निर्माण और संचालन से भारत नेपाल के बीच व्यपार को बढ़ावा मिलने के साथ ही शहर के मुख्यपथ से जाम की समस्या से भी लोगो को निजात मिलेगी । उन्होंने इसी आईसीपी के रास्ते से आम पब्लिक के आवागमन को सुचारू करने पर जोर दिया । यह आईसीपी भारत का दूसरा सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है । रक्सौल के इंडियन ऑयल डिपो से आईसीपी तक का सड़क निर्माण कार्य और रक्सौल से माइक्रोवेब से आईसीपी तक फोरलेन सड़क निर्माण का कार्य 12 मार्च से प्रारंभ होगा और एक माह में पूरा भी हो जाएगा। इस आईसीपी भवन के उदघाटन के साथ ही भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के लिए आवासीय भवन का शिलान्यास कार्यक्रम भी था। 21 करोड़ 65 लाख की लागत में साढ़े पांच एकड़ भूमि में बनने वाले एसएसबी का आवासीय भवन सभी अत्याधुनिक संसाधनों से युक्त होगा । जिसमें एसएसबी के कार्यालय,प्ले ग्राउंड,सीसी टीवी कैमरा से लैश होगा। इस भवन के निर्माण और संचालन से एसएसबी के अधिकारियों औऱ जवानों को काम करने में काफी सहूलियत मिलेगी ।उन्होंने कहा कि वे आने वाले समय मे केंद्रीय गृह मंत्री राज नाथ सिंह से आग्रह करेंगे कि वे इस उद्घाटन को सम्पन्न करें।यह कार्यक्रम सांसद डॉ. संजय जायसवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम में एसएसबी के डीआईजी ए.के.सी सिंह ,एसएसबी कमांडेंट प्रियवर्त शर्मा, वीरगंज स्थित महावाणिज्य दूतावास के कौंसुल विनोद कुमार लोहसानी व सूचना अधिकारी सुरेश कुमार,वीरगंज कस्टम के प्रमुख अधिकारी श्याम भंडारी,रक्सौल कस्टम के अधिकारी आर. के बडियार,आईसीपी इंचार्ज सौरभ कुमार,विशाल कुमार मिश्रा,एसडीओ अमित कुमार,एसडीपीओ संजय झा
,बीरगंज आईसीपी प्रबन्धक हेमेंद्र मोहन साही,वामन लॉरी के अधिकारी पी झा,बीरगंज ड्राइपोर्ट के सीईओ विष्णु चौधरी,आईबी के नन्दन कुमार,एससबी के एरिया ऑर्गेनाइजर व भारत नेपाल के विभिन्न विभाग के अधिकारी समेत भाजपा के सांगठनिक जिला रक्सौल इकाई के अध्यक्ष प्रमोद शंकर सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि प्रो. अनिल कुमार सिन्हा,भाजयुमो नेता ई. जितेंद्र कुमार, गुड्डू सिंह,मनोज शर्मा,मनीष दुबे ,प्रवीर रंजन,राम शर्मा,एबिभीपी के अमित उपध्य्याय ,पूर्व मुखिया मदन प्रसाद,बीरगंज उद्योग वणिज संघ के सुबोध गुप्ता,माधव राजपाल।आदि लोग मौजूद थे।