रक्सौल।(vor desk)। पूर्वी चम्पारण जिला के एएसपी शैशव यादव (आईपीएस )ने रक्सौल स्थित डीएसपी कार्यालय में अनुमंडल के सभी थानाध्यक्षों के साथ क्राईम मीटिंग आयोजित किया।जिसमे कई निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना गाइड लाइन का अनुपालन हर हाल में सुनिश्चित करें।आगामी विधान सभा चुनाव को शान्तिपूर्ण,निष्पक्ष व भय मुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु सभी पुलिस पदाधिकारी अभी से मुस्तैद हो जाएं।इसमे कोई लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी।
इस दौरान श्री यादव ने लंबित मामलो का निष्पादन करने, शराब तस्करी पर लगाम, फरार अपराधियों की गिरफ्तारी, तस्करी व तस्करों पर शिकंजा, वाहन जांच व विधानसभा चुनाव को लेकर शरारती एवं अवांछित तत्वों पर 107 की कार्यवाई करने का निर्देश दिया। उक्त बावत एएसपी श्री यादव ने बताया कि विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के दृष्टिकोण से क्राईम मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमे सीमावर्ती क्षेत्रो मे तस्करी नियंत्रण पर बल दिया गया। सीमा पर कड़ी सुरक्षा और अपराध पर लगाम के लिए रणनीति बनाई गई। बता दे रक्सौल डीएसपी संजय कुमार झा का तबादला हो गया है। इसके बाद रक्सौल डीएसपी के रूप में आईपीएस सागर कुमार झा को पदस्थापित किया गया है।लेकिन, फिलवक्त उन्होंने योगदान नही दिया है।इसी कारण श्री यादव ने उक्त बैठक किया।
उक्त बैठक में रक्सौल के थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अभय कुमार, हरैया ओपी थानाध्यक्ष गौतम कुमार, रामगढवा थानाध्यक्ष संतोष शर्मा, छौड़ादानो इंस्पेक्टर नित्यानंद, सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार, महुआवा थानाध्यक्ष अभय कुमार, दरपा थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह, आदापुर थानाध्यक्ष संदीप प्रसाद, हरपुर थानाध्यक्ष शशिभुषण कुमार शर्मा, नकरदेई थानाध्यक्ष उदय कुमार, पलनवा थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, भेलाही थानाध्यक्ष संतोष कुमार व सुगौली थानाध्यक्ष शशिभुषण ठाकुर उपस्थित थे।