Sunday, November 24

अधिक से अधिक महिलाओं का नाम वोटर लिस्ट में जोड़ें: संतोष कुमार सिंह

रक्सौल।( vor desk )।आसन्न विधानसभा चुनाव को लेकर रक्सौल अनुमंडल के बीएलओ और आंगनबाड़ी सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया गया।गुरुवार को आयोजित प्रशिक्षण शिविर में बीडीओ संदिप सौरभ ने सभी बीएलओ को छुटे व नए लोगों का नाम मतदाता सूची में जोड़ने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि महिला वोटरो की संख्या काफी कम है।इसलिए महिलाओं का नाम प्राथमिकता के आधार पर मतदाता सूची में जोडे। वहीं,अनुमण्डल के अवर निर्वाची पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह ने कहा कि महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ाने के लिए अभियान चलाएं।ज्यादा से ज्यादा नाम जोड़ें।

उन्होंने कहा कि पुरे पूर्वी चंपारण जिला मे महिला मतदाताओं की औसत संख्या 896 है। जबकि रक्सौल मे महिला मतदाताओं की संख्या 884 है। रक्सौल विधानसभा मे महिला मतदाताओं की संख्या सबसे कम 862 है। जिसको लेकर बीएलओ के साथ बैठक की गयी। उन्होंने बताया कि प्रपत्र 6 में नये नाम को जोड़ा जाएगा, प्रपत्र 7 में वैसे मतदाताओं का नाम विलोपित होगा जिनकी मृत्यु हो गयी हो या दोहरी प्रविष्टि हो गयी हो। जबकि प्रपत्र 8 में नाम का सुधार होगा।

बैठक मे उपस्थित सभी जिविका और बीसीएमजी को निर्देश दिया गया कि अपने अपने क्षेत्र मे डोर टू डोर सर्वे कर महिला मतदाताओं की सूची बनाकर बीएलओ को उपलब्ध कराए।


इस मौके पर उपस्थित बीएलओ को निर्वाचन कार्य मे किसी भी तरह के शिथिलता बरतने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई। जबकि,इस बैठक में अनुपस्थित ग्यारह बीएलओ पर कार्यवाई के लिए बीडीओ को लिखा गया। इस बैठक मे कुल 140 बीएलओ उपस्थित थे।मौके पर सीडीपीओ रीमा कुमारी,महिला सुपरवाइजर सुनिता कुमारी, अनिता कुमारी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!