Saturday, November 23

थम नही रही शराब की तस्करी,एसएसबी व हरैया पुलिस ने बरामद किया शराब!

रक्सौल।( vor desk )। भारत- नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों ने रक्सौल अनुमंडल के विभिन्न बॉर्डर पर 440 बोतल नेपाली शराब बरामद किया है।


एक ओर जहां सिसवा बीओपी के जवानों ने सिसवा सीमा के पीलर संख्या 398 के पास से गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी टीम ने छापेमारी कर 300 एमएल का 300 पीस नेपाली कस्तुरी शराब बरामद किया।जबकि तस्कर भाग निकले।

वहीं,भारत नेपाल सीमा पर तैनात महुआवा एसएसबी कैंप के जवानों ने सोमवार की देर रात कटकेनवा सरेह से एक सौ चालीस बोतल शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया तस्कर आदापुर थाना क्षेत्र के टिकुलिया गांव निवासी बताया गया है।

हरैया ओपी द्वारा शराब बरामद:
नेपाल से तस्करी कर लाये जा रहे 5 बोतल बियर व बाइक के साथ दो युवको को हरैया ओपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हरैया थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि दो युवक 750 एम एल के पांच बोतल बियर नेपाल से भारत ला रहे थे।जिन्हें हरैया चौक से सोमवार को देर रात गिरफ्तार किया गया। जिनकी पहचान रक्सौल के मौजे माईस्थान निवासी राहुल कुमार और रोहतास जिला के बिक्रमगंज निवासी आकाश कुमार के रुप मे की गयी है। इनके पास से एक बाइक भी बरामद हुआ है।थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों युवको को मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।गुप्त सूचना के आधार पर नेपाल से भारत के तरफ लाए जारहे 81 बोतल अवैध नेपाली शराब के साथ एक तस्कर को हरैया थाना के अधिकारियों ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

उधर, गुप्त सूचना पर रक्सौल के प्रेमनगर अहिरवाटोला निवासी रेणु देवी के घर से छापेमारी कर महम्मद जाकिर हुसैन को 81 पीस नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। जबकि रेणु देवी फरार होने में सफल रही। दोनो के खिलाफ मामला दर्जकर कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!