रक्सौल।( Vor desk )। केयर इंडिया द्वारा मातृ व शिशु मृत्यु दर कम करने के उद्देश्य से शनिवार को रक्सौल स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के एएनएम को जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी शरत चन्द्र शर्मा ने किया।इस अवसर पर डॉ0 शर्मा ने प्रशिक्षण देते हुए कहा कि प्रसव मामले में स्वास्थ्य कार्यकर्ता पूरी सावधानी बरतें।प्रसव गृह में सभी आवश्यक संसधानों की जांच कर के ही प्रसव कार्य मे जुटें।जटिल प्रसव के मामले में सतर्क रहें।मरीज के पहुचते ही जांच करें।स्थिति की गम्भीरता के मद्देनजर जरूरत पड़ने पर गर्भवती महिला को तुरन्त रेफर करें।नव जात शिशु के देख भाल में कोई लापरवाही नही होनी चाहिए।इस मौके पर केयर इण्डिया की नर्स मेंटर सुपरवाइजर दीपिका, सीटीई एस्टेफनी टेक्निकल प्रबन्धक सीएम ए आई शर्मिला ने आवश्यक प्रशिक्षण दिया।जिसमें सभी एएनएम को प्रसव के लिए पहुची गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य स्थिति जांच तथा उससे जुड़े व्यवहारिक पहलुओं की चर्चा की गई।साथ ही पीपीएच,एक्लेमसिया,प्री एक्लेमसिया,नॉर्मल वेजाइनल डिलेवरी,एमटीएसएल,एनएनआर से जुड़ा प्रशिक्षण दिया गया।
मौके पर बीसीएम अजय कुमार गुप्ता,कम्प्यूटर अमर नाथ, समेत एएनएम रीता देवी,सन्ध्या भारती, रेणु कुमारी,लक्ष्मी कुमारी,प्रेम लता सिन्हा,शोभा कुमारो,पिंकी कुमारी,विभा कुमारी,सुनीता कुमारी आदि उपस्थित रहे।