रक्सौल।(vor desk )। कोरोना महामारी के दौर में घर बैठे छात्रों को यु ट्युब के माध्यम शिक्षा देने का शहर में एक पहल किया गया है। यह पहल शहर के प्रसिद्ध मैथ टिचर स्वर्गीय उपाध्याय सर के पुत्र निशान्त उपाध्याय ने किया है। बीएचयू से शिक्षा दिक्षा के बाद बनारस के एक प्रतिष्ठित शिक्षण संस्था में फिजिक्स एचओडी के रूप में कार्यरत निशांत ने बताया कि कोरोना काल में बनारस, पटना, कोटा में इंजीनियरिंग व मेडिकल की तैयारी करने वाल छात्रों की पढाई बाधित है।
ऐसी स्थिति में यु ट्युब से शिक्षा देने का प्रयास उत्तम विकल्प ही नहीं बल्कि यह घर बैठे शिक्षा ग्रहण का करने का सशक्त माध्यम है।इससे छात्र अपनी पढ़ाई को घर पर रह कर जारी रख पायेंगे।निट/जेईई की तैयारी करने व फिजिक्स की पढ़ाई के लिए यूट्यूब लिंक को छात्र फॉलो कर सकते हैं।