Saturday, November 23

बिहार सरकार की नई सेवा शर्त व वेतन वृद्धि नियोजित शिक्षकों के साथ धोखा:विजय

रक्सौल ।( vor desk )।रक्सौल स्थित बीआरसी के प्रांगण में शिक्षक संघ बिहार के आह्वान पर प्रखंड इकाई रक्सौल के बैनर तले शिक्षकों द्वारा अपने विभिन्न मांगों के समर्थन में एकदिवसीय उपवास रखा गया।जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष विजय कुमार ने किया। श्री कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा नई सेवा शर्त शिक्षकों के साथ धोखा है।

वही संचालन संग़ठन सचिव-संतोष कुमार कुशवाहा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में वरीय जिला उपाध्यक्ष मनिंद्र सिंह ने कहा कि सरकार जबतक समान वेतन ,राज्य कर्मी का दर्जा, पुरानी सेवा शर्त एवम पेशन लागू नही करेगी आंदोलन जारी रहेगा।


. इस कार्यक्रम में जिला संगठन सचिव राजू सिंह, किशुन देव महतों, नीरज उपाध्याय, संजय बैठा, अविनाश कुमार, उमाशंकर ठाकुर, संजीव कुमार, सोनू कुमार, परशुराम बैठा, ओम प्रकाश बैठा, फारुक अहमद,ओम प्रकाश तिवारी सहित सैकड़ों शिक्षकों ने भाग लिया।

इधर, शिक्षक संघ बिहार राज्य इकाई के आह्वान पर प्रखण्ड संसाधन केंद्र आदापुर में प्रखण्ड इकाई के द्वारा सामूहिक उपवास किया गया ।जिसकी अध्यक्षता प्रखण्ड अध्यक्ष नुरुल्लाह मिया ने किया।


इस दौरान, प्रखण्ड अध्यक्ष ने कहा कि सरकार के द्वारा घोषित सेवा शर्त एवम वेतन वृद्धि हम शिक्षको के साथ धोखा है जिसका खामियाजा सरकार को विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा।
इस दौरान जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार चौबे ने कहा कि हमारी मांगो यथा समान वेतन,समान सेवाशर्त,राज्य कर्मी का दर्जा,जो राजनीति दल अपनी चुनावी घोषणा पत्र में शामिल करेगी उसी दल को हमारा समर्थन रहेगा।


जिला संगठन सचिव नेकमहम्मद ने कहा कि जब तक हमारी मांगी को सरकार नही मानती है तब तक शिक्षको का आंदोलन जारी रहेगा।इसी कड़ी में 3 सितम्बर को मुख्यमंत्री,उपमुख्यमंत्री का पुतला दहन,5 सितम्बर को संकल्प दिवस का कार्यक्रम किया जाएगा ।कार्यक्रम में महम्मद सलाहूदिन,हिजबुल्लाह,ग़ालिब ,सिकंदर आजम,इर्शादुल्लाह जी,महम्मद फैजुल्लाह,सगीर आलम,राकेश कुमार,रामाधार कुशवाहा,सुनील भारती, नागेन्द्र प्रसाद,जगदीश राम,सुरेंद्र प्रसाद,प्रभु पासवान,हरिंदर प्रसाद,नौशाद आलम,प्रमिला सिंह,कलावती देवी,सरिता माला ,तौफ़ीका खातून,इमरान अली,अफरोज आलम सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!