रक्सौल।( vor desk )।विधान सभा चुनाव से पहले दल बदल की होड़ शुरू हो गई है।एक बार फिर भाजपा कार्यकर्ताओं ने राजद की सदस्यता ली।
राष्ट्रीय जनता दल अनुमंडलीय कार्यालय रक्सौल में गुरुवार को राजद के पूर्व प्रत्याशी सुरेश यादव के नेतृत्व मे कनना गांव निवासी सुरेंद्र सिंह व कनूनीया गावँ निवासी संजेश सिंह ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा छोड़ राजद का दामन थामा ।राजद के सदस्यता लेने वालों में सुरेंद्र सिंह,संजेश कुमार सिंह,प्रदीप दास, सन्तोष महतो,ललन प्रसाद,छठु महतो,लालबाबू पासवान,गोपीचंद बैठा,ऋषि महतो,सुखल महतो,रामजी कुमार,कुणाल कुमार समेत अन्य शामिल हैं।
मौके पर राजद नेता सुरेश यादव ने कहा कि बिहार की जनता नीतीश कुमार के छलावे से ऊब चुकी है। अब उनके कुकर्मो को जनता बेनकाब करेगी कोरोना जैसे वैश्विक आपदा मे उनके द्वारा किए गए काले कारनामो से जनता त्रस्त है। इसका जवाब आगामी विधान सभा चुनाव मे जनता उन्हें सूद समेत लौटाएगी।इस विधान सभा चुनाव मे तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाना है।
वही प्रदेश महासचिव फखरुद्दीन आलम , युवा राजद प्रखण्ड अध्यक्ष सैफुल आज़म ने कहा हमारे विधायक गढ़ी माई के नाम से प्रसिद्ध हैं। इस चुनाव मे उनकी विदाई तय है। रक्सौल विधान सभा की जनता अब जात पात से ऊब गई है। इनको अब सड़क ,नाली,अस्पताल एंवम विकाश चाहिए। तेजस्वी यादव की लोकप्रियता को देखकर हमारे रक्सौल विधान सभा के हर वर्ग के लोग राजद में आ रहे हैं ।
मौके पर कुमार दुर्गेश साह युवा राजद शोशल मीडिया जिला प्रभारी,दिनेश राम प्रखण्ड अध्यक्ष अनु. जा.,मुकेश कुमार प्रखण्ड अध्यक्ष ब्यवसायिक परकोष्ठ रक्सौल,पप्पू कुमार नगर अध्यक्ष ब्यवसायिक परकोष्ठ,दिनेश यादव प्रखण्ड अध्यक्ष ब्यवसायिक परकोष्ठ आदापुर,अनिल दास मीडिया प्रभारी युवा राजद रक्सौल,उमेश कुमार,अरविंद कुमार,इरफान आलम सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।