Tuesday, November 26

भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ समेत शहर के प्रमुख व्यवसायियों ने गोपीराम धनोठिया को दी श्रद्धांजली!

रक्सौल।(vor desk )। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ सांगठनिक जिला रक्सौल के तत्वावधान में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा में प्रकोष्ठ के महामंत्री, पदाधिकारी गण एवं सभी कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गणेश धनोठिया के पिता गोपीराम धनोठिया के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन धारण कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।

प्रकोष्ठ के सह संयोजक सह जिला महामंत्री शिवपूजन प्रसाद ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आदरणीय गोपीराम जी धनोठिया के आकस्मिक देहावसान से एक प्रबुद्ध समाजसेवी एवं व्यापारी का हमारे बीच से उठ जाना बहुत दुःखद है। उनके मृदु स्वभाव व परिपक्व बुद्धि के कारण समाज के सभी वर्गों में प्रेम और सम्मान के अधिकारी बने रहे। इस कठिन समय में ईश्वर उनके समस्त परिवार को सबलता और धैर्य प्रदान करें। उनकी स्मृति में भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ की ओर से श्रद्धांजलि प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति व सदगति की प्रार्थना करते हैं। इस मौके पर प्रकोष्ठ के मंत्री आलोक कुमार श्रीवास्तव ने गोपीराम जी के निधन को व्यवसायी समाज के लिए अपूरणीय क्षति बताया, वहीं प्रकोष्ठ के मीडिया प्रभारी सहसचिव शम्भु प्रसाद चौरसिया ने उनके निधन को व्यक्तिगत क्षति बताया। श्रद्धांजलि देने वालों में शम्भु प्रसाद चौरसिया,अन्नू शर्मा, रजनीश प्रियदर्शी,अजय कुमार चौरसिया, रामजी प्रसाद, बबलू केशरीवाल,रमेश कुमार , हेमंत अग्रवाल आदि मुख्य लोगों में शामिल रहें।

प्रमुख व्यवसायी एवं सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़कर हिस्सा लेने वाले गोपीराम धनोठिया की मृत्यु पर भारतीय जनता पार्टी ने गहरा दुःख व्यक्त किया है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह क्षेत्रीय सांसद डॉ0 संजय जायसवाल, शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रो0 डॉ0 अनिल कुमार सिन्हा, जिला अध्यक्ष बरुन सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद शंकर सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गुड्डू सिंह, भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री ई0 जितेंद्र कुमार, जिलाध्यक्ष प्रो0 मनीष दुबे, जिला प्रवक्ता राजकिशोर राय भगत, डॉ0 शंकर ठाकुर, रबीन्द्र सिंह, अवधेश दुबे,पिंटू गिरी,,संजय पटेल,राकेश वर्मा,उदय सिंह, मनोज शर्मा आदि ने उनके निधन पर दुःख व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!