रक्सौल ।(vor desk )। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतो में वीडीओ कॉफ्रेसिंग के माध्यम से 9 उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालयों का शुभारंभ किया गया. पटना से वीडीओ लिंक के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी स्कूलो में वर्ग नवम के पढ़ाई और नामाकंन की शुरूआत हुयी. प्रखंड के परसौना तपसी, लौकरीया, सीसवा, नोनियाडिह, हरदीया, सेनवरीया, भरवलिया, भेलाही व सौनाहा मध्य विद्यालय को उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय में बदला गया है. इसके बाद अब यहां पर वर्ग 9 और 10 की पढ़ाई हो सकेगी. जिससे ग्रामीण इलाको के बच्चों को काफी फायदा होगा. इधर, प्रखंड के परसौना तपसी पंचायत में सोमवार को एक राजकिय उच्च माध्यमिक विद्यालय परसौना तपसी में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. सीएम के द्वारा वीडीओ लिंक से उद्घाटन किये जाने के बाद पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बृजकिशोर यादव, पूर्व मुखिया शत्रुधन सिंह, प्रधानाध्यापक अजीत कुमार ने संयुक्त रूप से पर्दा हटा कर विद्यालय का शुभारंभ किया. मुखिया प्रतिनिधि ने श्री यादव ने बताया कि हाई स्कूल हो जाने से पंचायत के 5 गांव के बच्चे को 6 किलोमिटर सुखी सेमरा नहीं जाना होगा. मौके पर शिक्षक राजन कुमार, शशिकांत मिश्र, सुंदर पासवान, नमीता देवी, विद्यालय के सचिव नीशा देवी, अध्यक्ष राजपती देवी, सौरंजन कुमार, राजू सिंह, राजेश सिंह, सोनालाल प्रसाद, चंदेश्वर सिंह, विरबहादूर सिंह, अवधेश गिरी, रामविनय सिंह, हरि सिंह, कमलेश गिरी, सर्वदेव यादव, विरेन्द्र बैठा सहित अन्य मौजूद थे.