Monday, November 25

व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा के कारण मदन प्रसाद ने पार्टी से दिया इस्तीफा,उनका आरोप निराधार:वरुण सिंह

रक्सौल।(vor desk )।भारतीय जनता पार्टी सांगठनिक जिला रक्सौल के अध्यक्ष बरुन कुमार सिंह ने रक्सौल के मदन गुप्ता के भाजपा से इस्तीफा देकर राजद की सदस्यता ग्रहण करने को उनका लोकतांत्रिक अधिकार बताया है। वरुण सिंह ने उनके इस आरोप को गलत व निराधार बताया कि भाजपा में अति पिछड़ों का सम्मान नहीं है।
उन्होंने कहा कि मदन प्रसाद ने अपने व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा के चलते भाजपा से इस्तीफा दिया है ।अति पिछड़ों एवं पिछड़ों का सबसे अधिक सम्मान एवं प्रतिनिधित्व भाजपा एवं एनडीए गठबंधन में है ।विगत विधानसभा चुनाव में दोनों चंपारण में अति पिछड़ा समाज से 6 लोगों को विधायक पद का प्रत्याशी बनाया गया था। इसलिए अति पिछड़ा एवं पिछड़ा वर्ग का पूरा भरोसा भाजपा में है और यह समाज भी इस हकीकत को जानता है। आने वाले आगामी चुनाव में समाज का पूर्ण समर्थन भाजपा एवं गठबंधन को प्राप्त होगा ।
इधर,राजद में शामिल मदन प्रसाद ने कहा कि 20 वर्षो की निस्वार्थ सेवा को नेतृत्व ने नही समझा।

1 Comment

  • Munesh ram

    जिस अति पिछड़े वर्ग की आबादी चम्पारण में 35फीसदी है उसमें महज 5-6 लोगों को उम्मीदवार बनायाजा दुर्भाग्यपूर्ण है,जबकि इस वर्ग के 99 फीसदी वोट गठबन्धन को ही मिलते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!