रक्सौल।(vor desk )।भाजपा के सांगठनिक जिला इकाई रक्सौल के व्यापार प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा व्यावसायिक प्रतिष्ठान को खोलने एवं बंद करने के नए आदेश को लेकर गहरा असंतोष जताया गया। प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों का स्पष्ट मानना है कि कोरोना को लेकर जिलाधिकारी का नया आदेश किसी भी दृष्टिकोण से व्यावहारिक नहीं है तथा न केवल व्यापारियों के लिए बल्कि आम उपभोक्ताओं के लिए भी परेशानी का सबब साबित होगा।
जिलाधिकारी से व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को खोलने बंद करने के नये नियम में संशोधन हेतु गुहार लगाई गई है।प्रकोष्ठ के सह संयोजक व महामंत्री शिवपूजन प्रसाद एवं मंत्री आलोक कुमार श्रीवास्तव मीडिया प्रभारी व सहसचिव शम्भु प्रसाद चौरसिया, जिला प्रवक्ता आलोक कुमार शर्मा तथा प्रकोष्ठ कार्यकारिणी सदस्य रजनीश प्रियदर्शी ने कहा है कि व्यवसायियों के हित का ध्यान रखा जाना चाहिए।उनका कहना है कि वर्षात व गर्मी के मौसम में दिन के 12 बजे से शाम 4 बजे तक दुकान खोलने के आदेश से परेशानी होगी और ग्राहकों की भीड़ बढ़ेगी।विभिन्न दुकानों के अलग अलग समय निर्धारण से प्रशासन को व्यवस्था नियंत्रण में भी परेशानी होगी। छोटे छोटे पर्व के कारण भीड़ बढ़ने से कोरोना का कम्युनिटी स्प्रेड बढ़ेगा।उनका कहना था कि दो दिनों की पूर्ण बन्दी से कम्युनिटी स्प्रेड का चैन टूट रहा था।लेकिन,नए निर्णय से समस्या बढ़ेगी।और यह व्यवहारिक भी नही है।
बैठक में कुछ प्रमुख बिंदुओं पर विचार विमर्श के उपरांत राज्य के मुख्यमंत्री, राज्य के मुख्य सचिव के साथ जिलाधिकारी मोतीहारी को ईमेल द्वारा नये नियम में संशोधन हेतु अनुरोध करते हुए व्यवसायियों एवं उपभोक्ताओं के हितों को ध्यान में रखते हुए सुझाव दिया गया है।