रक्सौल।( Vor desk )। पलनवा थाना क्षेत्र के सिध्दपुर भरवलिया चौक पर कश्मीर के पुलवामा में हुए हमला की निन्दा की गई।और शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। लेकर पंचायत के मुखिया पति सह किसान श्री सुबोध कुमार की अध्यक्षता में सैकड़ों की संख्या में उपस्थित लोगों ने देश के सभी शहीद जवानों को नम आंखों से श्रंद्धाजलि दी । वही श्री किसान सुबोध कुमार ने कहा कि आतंकवादियों ने सिर्फ जवानों पर हमला नहीं किया है ।उनलोगों ने पूरे भारत पर हमला किया है।जो कि जीवन भर भूलने वाला नहीं है।इन्होंने कहा कि यह खुशी की बात है की इस दुखद घड़ी में हमारे देश के सभी राजनीतिक पार्टियां एक जुट होकर आतंकवादियों को सबक सिखाने के लिए एक साथ हुई है। वही इंडो नेपाल चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता ने कहा कि हम इस भारत वर्ष में जन्म लिए है। अगर इस देश के लिए कुर्बानियां भी देनी पड़ी तो हँसकर देंगे। वही पैक्स अध्यक्ष संजय पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि इस देश के लिए किसी की माँ ने अपने पुत्र को खोया है तो किसी की पत्नी ने पति खोया है किसी ने बाप को तो किसी ने पुत्र को खोया है।वही विधायक प्रतिनिधि प्रो अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहना चाहता हूं कि एक बार फिर से पाकिस्तान और उसके आतंकियों के विरुद्ध सर्जिकल स्ट्राइक की जरुरत है।इस देश की जनता आप के साथ हैं।वही उप मुखिया संजय कुमार पांडेय ने कहा कि इस सरकार के साथ पूरे देश के जनता खड़ी है।हमलोग सरकार के साथ खड़े हैं।वही विश्व भारती इंग्लिश स्कूल भरवलिया के प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार के अध्यक्षता में बच्चों ने पूरे पंचायत में घूम कर पाकिस्तान के विरोध में नारे लगाए इन लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। वही सरपंच पति जितेन्द्र शर्मा ने भावुक हो कर कहा कि सरकार हमारी हर सुविधा ले ले लेकिन पाकिस्तानियो को करारा जवाब दे।अगर सरकार द्वारा करारा जवाब नहीं दिया गया तो हमलोग सरकार के विरोध प्रदर्शन करेंगे।वही श्रंद्धांजलि में पैक्स अध्यक्ष संजय पटेल मृत्युन्जय सिंह, विधायक प्रतिनिधि अवधेश सिंह,सुनील कुमार,भारत कुँवर,रजनीश कुमार सिंह, प्रकास श्रीवास्तव, सुधीर कुमार, अनुज कुमार, रामएकबाल सिंह, मदन पासवान,कृष्ण सिंह, अनिरुद्ध श्रीवास्तव, जितेंद्र कुमार, इत्यादि लोग उपस्थित थे।