रक्सौल।(vor desk )।बिहार में 2020 में फिर एनडीए सरकार बनेगी।सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार को पूर्ण बहुमत हासिल होगा।उक्त बातें पूर्व मंत्री व जनता दल यू के राष्ट्रीय परिषद सदस्य वीरेंद्र सिंह कुशवाहा ने कही।
उन्होंने रालोसपा सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा पर निशाना साधते हुए कहा कि वे दिन में सपने देखना छोड़ दें।उनके लिए राजनीति में गिनती के दिन बचे हैं।कभी इस डाल कभी उस डाल के चक्कर मे वे न घर के हैं ।न घाट के।अब उन्हें सियासत से सन्यास लेने का दौर आ गया है।
उन्होंने यह बात उपेंद्र कुशवाहा के उस टिप्पणी पर व्यंग्य करते हुए कही जिसमे उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार के दिन गिनती के बचें हैं।
उन्होंने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सीएम
नीतीश कुमार का साथ छोड़ने के बाद वे कहीं के नही रह गए हैं । उनके बिना उपेंद्र कुशवाहा का नाम भी कोई नहीं जानता।अब बिहार की जनता उन्हेंं विश्वास घाती के रूप में जानती है।
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार लोकप्रिय सीएम हैं और रहेगे भी।
उन्होंने कहा कि यह हम नहीं कह रहे हैं,,बल्कि यह बिहार की जनता की आवाज है।चुनाव में उपेंद्र कुशवाहा के बड़बोलेपन की हवा निकल जायेगी।
उन्होंने नरकटिया विधान सभा क्षेत्र में जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत पौधरोपण मुहिम को आगे बढाने को ले कर कार्यकर्ताओं की एक बैठक के बाद उक्त बातें कही।उन्होंने कहा कि 6 जुलाई से अब तक तीन प्रखंडो में 6 हजार से ज्यादा पौधे लग चुके हैं।उन्होंने कहा कि यह अभियान निरन्तर जारी रहेगा।मैंने पहले भी निजी कोष से पौधे उपलब्ध कराया,और आगे भी कराता रहूंगा।