रक्सौल।(vor desk )। कोरोना महामारी को लेकर जारी लॉकडाउन में दुकान बंद रहने से व्यापार प्रभावित हुआ है।व्यापारियों के समक्ष रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है।उपर से मकान मालिक द्वारा किराया के लिए प्रत्येक माह दबाव बनाया जा रहा है। जिससे दुकानदारों की परेशानी बढ़ गयी है।
बताया गया है कि रक्सौल बाजार में भी सभी व्यापारी परेशान हैं।कारोबार प्रभावित हुआ है।लेकिन,जो किराया के दुकान में व्यवसाय करते हैं अथवा किराया के आवासीय परिसर में रहते हैं।उनकी मुसीबत बढ़ गई है।वे किराया देने में अक्षम दिख रहे हैं।जिसको ले कर स्वच्छ रक्सौल के अध्यक्ष रंजीत सिंह ने बुधवार को एसडीओ सुश्री आरती को एक ज्ञापन सौपा।जिसमे उक्त समस्या के समाधान की मांग की गई है।कहा गया कि लॉक डाउन की अवधि का किराया माफ किया जाना चाहिए।
ज्ञापन में कहा गया है कि लॉक डाउन में लंबी अवधि तक दुकाने बन्द रही है। इससे कारोबार बंद रहा।भरण पोषण की समस्या बन गई।ऐसे में दुकानदार किराया कहाँ से और कैसे देंगे।
स्वच्छ रक्सौल संस्था के अध्यक्ष रणजीत सिंह ने मांग किया है कि अपने स्तर से जांच कर इस समस्या का समाधान किया जाए।ताकि दुकानदारों की समस्या का हो निराकरण हो सके और सकुन से जीवन जी सके।