रक्सौल।( vor desk)।बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आह्वान पर पूर्व मंत्री सह जदयू नेता बीरेन्द्र प्रसाद सिंह कुशवाहा ने अपने पैतृक निवास बथुअहिया में पौधरोपण किया।इस मौके पर श्री कुशवाहा ने नरकटिया विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में अपने 6 हजार कार्यकर्ताओं को एक-एक पौधा देकर इस प्रकृति हितार्थ योजना को पूरा करने का संकल्प लिया।
बताया गया कि इस कार्य का शुभारंभ उन्होंने अपने निज निवास बथुअहिया से किया तथा जल-जीवन-हरियाली कार्यक्रम की महत्ता को रेखाकित करते हुए सूबे के सीएम नीतीश कुमार के सपने को साकार करने का आह्वान किया।उन्होंने कहा कि एक वृक्ष सौ पुत्र के समान होता है,जिससे हम जीवन के लिए सांस व प्राकृतिक सुरक्षा के लिए जीने की सौगात लेते है।दुनिया को जिस तरह तथागत की धरती सूबे बिहार ने जीने का वैज्ञानिक आधार दिया है उसी तरह नीतीश जी के इस महत्वाकांक्षी योजना ने प्रकृति को संतुलित करने का सूत्र दिया है।हमें नरकटिया विधानसभा क्षेत्र को ही नही सूबे बिहार को भी अव्वल बनाना है।उन्होंने कहा कि पहले भी वे और उनके कार्यकर्ताओं ने 5 हजार पौधे अपने क्षेत्र में लगा चुके है।इस मौके पर पूर्व मुखिया मथुरा राम,मुखिया प्रतिनिधि नन्दू राम,रामेश्वर प्रसाद कुशवाहा,भरत प्रसाद कुशवाहा,शंभु साह, अरुण कुमार सिंह, विशेश्वर प्रसाद,मिथिलेश प्रसाद कुशवाहा,रामाशीष बैठा,सुरेंद्र राउत,रंजीत कुमार राम,जय मंगल कुशवाहा,धर्मेंद्र कुमार,श्याम प्रकाश कुमार,छोटेलाल कुशवाहा, प्रमोद कुमार कुशवाहा, राकेश कुशवाहा, संजय राम आदि ने भी पौधरोपण किया।